Dwi Dwadash Raj yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि-शुक्र का विशेष महत्व है। जहां शनि को कर्मों के हिसाब से फल देने वाला ग्रह माना जाता है, तो वहीं शुक्र को धन-वैभव, मान-सम्मान आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह जरूर पड़ता है। बता दें कि शनि इस समय मीन राशि में विराजमान है। वहीं दूसरी ओर शुक्र जून माह में मेष राशि में रहेंगे। ऐसे में शनि और शुक्र एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों को जून माह में खूब लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, द्विद्वादश योग जब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से बारहवें और दूसरे भाव में हो या फिर 30 डिग्री की दूरी पर हो।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र-शनि का द्विद्वादश योग काफी अनुकूल हो सकता है। इस राशि के जातकों को नौकरी-बिजनेस में काफी लाभ मिल सकता है। मान-सम्मान में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत हो सकता है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। धर्म-कर्म के मामलों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। इसके साथ ही आप चतुराई और बुद्धिमानी के द्वारा कई कामों में सफल हो सकते हैं। पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मधुर बनेगा। आप कई छोटी-छोटी यात्राएं कर सकते हैं।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र-शनि का द्विद्वादश योग लकी साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों के वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध अच्छे बन सकते हैं। इसके साथ ही शिक्षा में लंबे समय से आ रहा व्यवधान अब खत्म हो सकता है। संतान की ओर से चली आ रही परेशानियों का हल मिल सकता है। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। जीवन में सुख-शांति बढ़ेगा। धन की कमी दूर होगी और अटके हुए काम पूरे होंगे। आप अनुशासित जीवन जी सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश योग फलदायी हो सकता है। इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में सफलता हासिल हो सकती है। इस राशि में शनि साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपके द्वारा किया गया कठोर परिश्रम का फल अब मिल सकता है। जीवन पर्यंत जिस काम में आप खूब मेहनत कर रहे थे, तो अब उसमें सफल हो सकते हैं।
जून माह में शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में वह कई शुभ और अशुभ राजयोगों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। जून माह में कई राशि के जातकों की किस्मत का साथ मिल सकता है, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं जून माह में कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन। जानें मासिक राशिफल
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।