Shani Shukra Kendra Yog 2025: दैत्यों के गुरु शुक्र हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से देखने को अवश्य मिलता है। बता दें कि इस समय शुक्र वृषभ राशि में विराजमान है और 26 जुलाई को वह मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में वह अगस्त माह की पहली तारीख को शनि के साथ संयोग करके केंद्र योग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि और लग्न के आधार पर बताया जा रहा है। जानें लकी राशियों के बारे में…

पंडितों को हाथ की रेखाएं दिखानी चाहिए या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने कही दिल छू लेने वाली बात

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र-शनि 1 अगस्त को शाम 7 बजकर 1 मिनट पर एक-दूसरे से 90 डिग्री पर होंगे, जिससे केंद्र योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इस समय शनि वक्री अवस्था में मीन राशि में विराजमान रहेंगे।

अगस्त माह से इन राशियों के शुरू हो सकते हैं अच्छे दिन, बुद्धि के दाता बुध होंगे मार्गी, हर काम में होंगे सफल

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए केंद्र योग काफी लाभकारी हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही पैतृक संपत्ति मिलने के काफी अधिक योग बन रहे हैं। आपके आसपास जो चीजें खराब चल रही थी, उससे अब निजात मिल सकती है। आपके व्यवहार में भी काफी तेज बदलाव देखने को मिलने वाला है। आत्मविश्वास में तेजी से वृद्धि हो सकती है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। वाहन आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

Weekly Horoscope 28 July To 3 August 2025: इस सप्ताह बना गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, जानें साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि (Aries Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए केंद्र योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि में शनि साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। लेकिन शनि के वक्री होने से इसका प्रभाव काफी कम हो जाता है। ऐसे में आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। करियर में भी कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से चली आ रही पैसों की तंगी से निजात मिल सकती है। इसके साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता हासिल हो सकती है। कानूनी फैसले आपके हित पर आ सकते हैं। पार्टनरशिप में किए जा रहे व्यापार में भी लाभ मिल सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि-शुक्र का केंद्र योग कई क्षेत्रों में अनुकूल प्रभाव डाल सकता है। इस राशि के जातकों को संतान की ओर से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही संतान की तरह से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानी भी समाप्त हो सकती है। लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याएं भी अब समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही आपके अंदर कुछ नई स्किल्स का विकास होगा, जिससे आपको करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है।

Hariyali Teej 2025: 26 या 27 जुलाई, कब है हरियाली तीज? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, सामग्री और पारण का समय

अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। जानें अगस्त माह 12 राशियों के लिए कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।