Shani Sade Sati Report: हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का सामना करना ही पड़ता है। यदि जातक का कर्म अच्छा है और उनकी कुंडली में शनि पापी नहीं है तो उन्हें कष्ट नहीं मिलता है। नहीं तो शनि भयंकर कष्ट देते हैं। इसलिए शनि की साढ़े साती का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं।

वर्तमान में शनि के साढ़े साती सप्ताह की शुरुआत 3 राशियों के लिए हो रही है। साढ़ेसाती की तीन अवस्थाएं होती हैं पहला, दूसरा और तीसरा। इन तीन चरणों में शनि देव अलग-अलग तरह से परेशानियां देते हैं। जानिए किन राशियों पर शनि की साढ़े साती है और क्या हैं शनि के प्रकोप से राहत पाने के उपाय-

सप्‍ताह का दूसरा चरण है सबसे दर्दनाक

शनि की साढ़े साती के तीनों चरणों में जीवन पर शनि का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। तीसरे चरण को सबसे कठिन माना जाता है। इसमें सबसे ज्यादा शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार शनि की साढ़े साती के पहले चरण में आर्थिक स्थिति, दूसरे चरण में पारिवारिक जीवन और तीसरे चरण में स्वास्थ्य पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है।

इन 3 राशियों पर शुरू है शनि की साढ़े साती

इस समय धनु, कुंभ और मकर राशि में शनि के साढ़े साती सप्ताह शुरू हो रहे हैं। इसमें धनु राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण है और इन लोगों को जनवरी 2023 में साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं कुंभ राशि वालों के लिए शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण और मकर राशि वालों के लिए तीसरा चरण शुरू हो रहा है। धनु राशि से शनि की ढैय्या हटने के बाद मीन राशि वालों के लिए महादशा शुरू हो जाएगी।

साढ़े साती से छुटकारा पाने के उपाय

शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए शनिवार का दिन सबसे खास होता है। इस दिन शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए। शनि से संबंधित चीजें जैसे तेल, काला कपड़ा, काले कपड़े, लोहा, काला कंबल आदि का दान करें। छाया दान करें। इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर कटोरी को तेल के साथ शनि मंदिर में रख दें। हो सके तो पीतल की कटोरी का प्रयोग करें। इसके अलावा भगवान शिव और हनुमान की पूजा करने से भी शनिदेव के प्रकोप से राहत मिलती है।