Shani Sade Sati: शनि की साढ़े साती बेहद ही कष्टदायक मानी जाती है। कहा जाता है कि शनि अपनी महादशा के समय लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं। यदि शनि आपकी कुंडली में अच्छे भाव में स्थिति है तो शनि साढ़े साती के समय जातक तरक्की भी खूब करता है वहीं अगर ये शुभ स्थिति में नहीं है तो ये समय बेहद ही कष्टकारी साबित होता है। धनु, मकर और कुंभ जातकों पर शनि साढ़े साती चल रही है। जिसमें मकर और कुंभ वालों को इसके दोष से मुक्त होने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

मकर और कुंभ जातकों को शनि साढ़े साती से कब मिलेगी मुक्ति? मकर वालों को साल 2025 में शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि शनि इस साल 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे शनि का प्रकोप मकर वालों पर से खत्म हो जाएगा। वहीं कुंभ वालों की बात की जाए तो इस राशि वालों को 23 फरवरी 2028 में शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। इस समय शनि मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे। Shani Sade Sati: 5 राशि वालों पर है शनि की टेढ़ी नजर, जानिए किन उपायों से मिलेगी राहत

शनि साढ़े साती के बुरे प्रभावों से बचने के उपाय: शनि के बीज मंत्र “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:” का जाप करें। इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती के दौरान शनि मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। अगर शनि की साढ़े साती से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के पास दीपक जरूर जलाएं। किस पर चल रही है शनि साढ़े साती और किस पर शनि ढैय्या? जानिए

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के व्रत रखें और शनिदेव की पूजा करें। साथ ही काली उड़द की दाल, काले वस्त्र, तेल, लोहा, काला तिल आदि चीजों का दान करें। शास्त्रों की मानें तो शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि शनि देव भगवान हनुमान के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं। शनि साढ़े साती से धनु राशि वालों को मिलने वाला है छुटकारा, लेकिन इस राशि पर होने वाली है शुरू