Saturn Transit 2020, Meen Rashifal (Pisces Horoscope) 2020 In Hindi, मीन राशिफल: साल 2020 में आपके ऊपर न तो शनि की ढैय्या रहेगी और न ही शनि साढ़े साती। शनि आपकी राशि के ग्यारहवें भाव को प्रभावित करेंगे। जो आपके लिए शुभ संकेत हैं। शनि के गोचर से आपको लाभ प्राप्त होगा। इस वर्ष आपकी आय में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होने की प्रबल संभावनाएं हैं। जानिए और क्या कुछ खास होने वाला है वर्ष 2020 में…

नौकरी पर प्रभाव: नया साल आपके लिए काफी खास रहने वाला है। नौकरी में प्रमोशन होने के साथ-साथ आये के नए मार्ग भी खुलेंगे। हो सकता है आप अपनी नौकरी में बदलाव भी कर लें जिससे आपको उच्च पद की प्राप्ति होने के साथ-साथ इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी भी होगी। सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक जातकों के लिए भी ये साल काफी शुभ रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

बिजनेस पर प्रभाव: मीन राशि के बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी ये साल काफी शुभ रहने वाला है। आप ऐसे लोगों के संपर्क में आ सकते हैं जो आपको आपका व्यापार बढ़ाने में मदद करेंगे। आपके अपने बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध काफी अच्छे रहेंगे जिस कारण आपको लाभ भी मिलेगा। साथ ही जो जातक नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी ये साल अच्छा रहेगा।

लव लाइफ पर प्रभाव: प्रेम संबंधों के मामलों में ये साल परेशानी भरा रह सकता है। आपको अपने प्रेमी से धोखा मिलने के आसार हैं। लव लाइफ में तीसरे व्यक्ति के आने से तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। विवाहित जातकों को भी अपने जीवनसाथी के साथ सामंजस्य स्थापित करने में कठिनाई होगी। जीवनसाथी की सहायता से आप किसी काम में सफलता हासिल कर सकते हैं।

[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हेल्थ लाइफ पर प्रभाव: स्वास्थ्य के लिहाज से ये साल उत्तम रहने वाला है। किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिलने के आसार हैं। खान-पान का ध्यान रखेंगे तो किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होगी। लेकिन इस राशि के बच्चों का बदलते मौसम में विशेष ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी।