Saturn Transit 2020, Makar Rashifal (Capricorn Horoscope) 2020 In Hindi, मकर राशिफल: शनि आपकी ही राशि में 24 जनवरी 2020 को गोचर करने जा रहे हैं। इनके राशि गोचर से आपकी राशि पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जायेगा। शनि देव के आपकी राशि में जाते ही शश योग का निर्माण भी होगा। शनि साढ़े साती का दूसरा चरण आपके कष्टों में बढ़ोतरी कर सकता है। आपको हर जगह निराशा हाथ लगने की संभावना है। जानिए शनि के राशि गोचर का आपकी नौकरी, बिजनेस, लव और हेल्थ लाइफ पर क्या असर पड़ रहा है…
नौकरी पर प्रभाव: नौकरी वाले जातकों को कार्यस्थल पर अपने प्रतिद्वंदियों के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आपको इस दौरान अपने हर एक कार्य को बड़े ही सावधानी के साथ करने की जरूरत पड़ेगी। आप अपने कार्यों को लेकर थोड़ी बहुत लापरवाही भी कर सकते हैं। जिससे आपके संबंध अपने उच्च अधिकारियों से खराब हो सकते हैं। शनि के राशि गोचर के समय कार्यस्थल पर एकदम अनुशासन में रहें नहीं तो नौकरी हाथ से जा भी सकती है।
बिजनेस पर प्रभाव: बिजनेस वाले लोगों के लिए भी इस गोचर को ठीक नहीं माना जा रहा। जमीन और शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए ये समय कष्टकारी साबित हो सकता है। बड़ा नुकसान होने की संभावना है। पार्टनरशिप में काम कर रहे लोगों का अपने पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है। नये काम की शुरुआत करने के लिए ये समय बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
लव लाइफ पर प्रभाव: पार्टनर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। रिश्तों में शक की स्थिति उत्पन्न होगी। आपके रिश्ता गलतफहमी का शिकार हो सकता है। शादीशुदा जातकों के बीच भी छोटी मोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहेंगे। जिससे मानसिक तनाव होगा। जो आपके रिश्ते को खत्म भी कर सकता है।
[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
हेल्थ लाइफ पर प्रभाव: स्वास्थ्य मामलों को लेकर भी आपके लिए समय उपयुक्त नहीं है। दो पहिया वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। दुर्घटना होने के प्रबल आसार हैं। टेंशन ज्यादा रहने की वजह से किसी गंभीर रोग की चपेट में आ सकते हैं। इस दौरान स्किन संबंधी, श्वास रोग भी आपको परेशान कर सकते हैं।

