Shani Vakri 2021: शनि की वक्री चाल 23 मई से शुरू होने वाली है। ज्योतिष अनुसार शनि की ये चाल काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। जिसका असर सभी राशियों की लाइफ पर पड़ता है। शनि का वक्री होना सबसे ज्यादा शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीड़ित जातकों को परेशान करता है। धनु, मकर और कुंभ वालों पर इस समय शनि की साढ़े साती तो मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। जानिए वक्री शनि किन्हें करेगा परेशान…
शनि की वक्री चाल का शनि साढ़े साती वालों पर प्रभाव: शनि की उल्टी चाल से धनु, मकर और कुंभ वालों के कष्ट बढ़ जाएंगे। धन हानि होने की आशंका है। दुश्मनी बढ़ने का खतरा रहेगा। पिता से मतभेद होंगे। इस दौरान कोई भी नया कार्य आरंभ न करें। धोखा मिलने के प्रबल आसार रहेंगे। काम का बोझ बढ़ने से मानसिक तनाव होगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
शनि की वक्री चाल का शनि ढैय्या वालों पर प्रभाव: वहीं शनि ढैय्या से पीड़ित मिथुन और तुला राशि वालों की भी मुश्किले बढ़ सकती हैं। इन राशियों के जातकों को स्वास्थ्य और करियर को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। हेल्थ काफी ज्यादा बिगड़ने के आसार रहेंगे। इसलिए इस तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है। लंबी यात्रा से बचें। खान-पान का ध्यान रखें। वहीं करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बिजनेस में घाता हो सकता है। साझेदारी के काम में सतर्क रहें। इन बर्थ डेट वाले लोग किस्मत के होते हैं धनी, इन पर मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा
शनि के उपाय: मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से शनि का अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है। इसलिए मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। सुदरकांड का पाठ करने से भी शनि दोष से राहत मिलती है। शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान भगवान को सिंदूर चढ़ाएं। भगवान शिव की पूजा से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनि मंत्रों का जाप करें और शनिवार के दिन शनि से जुड़ी चीजों का दान करें। बुजुर्गों का सम्मान करें, पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाएं। इन तारीख में जन्मे लोग बनते हैं अच्छे लीडर या बड़े व्यापारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही है बर्थ डेट