Shani Dev Gochar In July 2022: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। क्योंकि शनि ग्रह कर्मों के मुताबिक से व्यक्ति को फल प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में शनि देव ने अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर किया था। वहीं अब शनि ग्रह ने वक्री अवस्था में 12 जुलाई को मकर में प्रवेश कर लिया है। इसलिए शनि देव के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको शनि का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में….
मीन राशि: शनि ग्रह के गोचर करते ही आपकी जिंदगी में अहस बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से शनि देव ने 11वें स्थान में गोचर किया। जिसे ज्योतिष में आय और लाभ का स्थान कहा गया है। इसलिए इस समय आपको कारोबार मेंं अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय आप कई स्त्रोतों से धन कमाने में सफल रहेंगे और इनकम के नए माध्यम भी बनेंगे। साथ ही बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल करने से आपको लाभ भी हो सकता है। वहीं शनि देव आपके 12वें स्थान के भी स्वामी हैं, इसलिए इस समय आपके फिजूल खर्चों पर रोक लगेगी। साथ ही धन संचय करने में आप सफल रहेंगे। वहीं इस समय नई जॉब का ऑफर भी आ सकता है। इस दौरान आप व्यावसायिक यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए शुभफलदायी सिद्ध हो सकती है। इस समय आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में सक्सेस मिल सकती है। इस समय आप एक पुखराज या सुनहला रत्न पहन सकते हैं। जो आपके लिए शुभ साबित होगा।
वृष राशि: आपकी राशि से लिए लिए शनि ग्रह का राशि परिवर्तन किसी वरदान से कम साबित नहीं रहने वाला है। क्योंकि शनि ग्रह आपकी गोचर कुंडली में नवम भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपकी पदोन्नती के योग बनेंगे। वहीं करियर में तरक्की हो सकती है। साथ ही नया कारोबार शुरू करने के लिए यह समय आपके फेवर में है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है और शनि ग्रह और शुक्र देव में मित्रता का भाव है। इसलिए शनि ग्रह का राशि परिवर्तन आप लोगों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस समय आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिल सकता है। वही इस दौरान आप लोग एक ओपल या हीरा रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपको लिए भाग्य स्टोन साबित होगा।
धनु राशि: आपकी गोचर कुंडली में शनि ग्रह दूसरे स्थान में भ्रमण कर रहे हैं, जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। हालांकि जुलाई से आप लोगों पर दोबारा से साढ़ेसाती शुरू हो गई है। इसलिए आपको मानसिक अशांति रह सकती है। लेकिन बिजनेस में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको फंसा हुआ धन मिलने के भी योग बनेंगे। साथ ही इस दौरान व्यापार नए ऑर्डर भी मिल सकते हैं। साथ ही बिजनेस में निवेश के लिए यह समय आपके फेवर में दिख रहा है। अगर आप इस समय साझेदारी का कारोबार स्टार्ट करना चाह रहे हैं तो शुरू कर सकते हैं।
वहीं जिन लोगों का करियर वाणी के फील्ड से जुड़ा हुआ है तो उनको यह समय शानदार रहने वाला है। आप लोगों को इस समय संतान पक्ष से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। इस समय आप एक पुखराज या सुनहला रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी और भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
