वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिलता है। इन सभी ग्रहों में से शनि को सबसे खास ग्रह माना जाता है, क्योंकि ये एकलौता ग्रह है जो सबसे धीमी गति से चलता है। ये एक राशि में करीब ढाई साल तक रहता है। ऐसे में शनिदेव का प्रभाव हर राशि में लंबे समय तक रहता है। बता दें कि इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ उनकी युति या फिर उनकी दृष्टि पड़ती रहती है। ऐसे में शनि की तीसरी दृष्टि मंगल पर पड़ रही है। दरअसल, मंगल इस समय अपनी राशि मेष राशि में विराजमान है और 12 जुलाई तक इस राशि में रहेंगे। ऐसे में शनि की तीसरी दृष्टि 12 जुलाई तक मंगल पर पड़ेगी। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं मंगल में शनि की तीसरी दृष्टि पड़ने से किन राशियों को रहना होगा सतर्क…
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर शनि की तीसरी दृष्टि का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। शनि की दृष्टि के कारण मंगल का मेष राशि में गोचर इस राशि के जातकों का शुभ परिणाम नहीं दे पाएंगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को जीवन में कई असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। घर में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अगर धन निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में न करें, तो बेहतर होगा, क्योंकि धन हानि के योग बन रहे हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपके सहकर्मी शत्रु बन सकते हैं। ऐसे में आर्थिक हानि के साथ तरक्की पर बुरीा असर पड़ सकता है। व्यापार में भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें, क्योंकि किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में धैर्य और शांति से बात कहने की कोशिश करें।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ने से इस राशि के जातकों को भी अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन में कई समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है। आते-आते कई अवसर हाथ से निकल सकते हैं। ऐसे में आप निराश होने के साथ-साथ तनाव का सामना कर सकते हैं। कार्यस्थल में बेकार में किसी से भी उलझने से बचें, क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है। इसके साथ ही आपकी पदोन्नति पर बुरा असर पड़ सकता है। काम का अधिक दबाव होगा। परिवार में भी किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर भी मंगल के गोचर का शुभ प्रभाव शनि के कारण नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। छोटे से काम के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। पॉजिटिव प्रभाव न पड़ने के कारण आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि धन हानि के योग बन रहे हैं। पैसों की तंगी इतनी ज्यादा होगी कि कर्ज तक लेने की नौबत आ सकती है। व्यापार में भी धन हानि के योग बन रहे हैं। इसलिए किसी भी प्रकार का निवेश या फिर निर्णय लेने से बचें। वैवाहिक और दांपत्य जीवन में भी किसी न किसी प्रकार की समस्या आ सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।