Kendra Tirkon Rajyog: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक शनि देव जनवरी साल 2023 से अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं और वह यहां साल 2025 तक विराजमान रहेंगे। शनि देव ने कुंभ में रहते हुए केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण किया है। ऐसे में इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान कुंभ राशि वालों को जीवन के ज्यादातर क्षेत्र में प्रगति देखने को मिलेगी और आय में भी अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आपको मेहनत के साथ- साथ किस्मत का भी साथ मिलेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही नए कार्यों में सफलता मिलेगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने से वृष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही हर कार्य के लिए योजना बनाएंगे और उनको अमल में लाने के लिए कड़ी मेहनत भी करेंगे। वहीं इस समय आपके लिए आय के नए स्रोत आएंगे और धन कमाने की इच्छा और बढ़ेगी। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं और आपको अपने भविष्य से जुड़े फैसले लेने में आसानी होगी। वहीं इस समय आपका पिता के साथ तालमेल खाएगा। साथ ही इस समय व्यापारियों को भी अच्छा धनलाभ होगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से नवम भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा इस समय कर सकते हैं। वहीं करियर में आपके लिए शीर्ष पर पहुंचने के योग बन रहे हैं और आपको कारोबार में कहीं से रुका धन मिलने से पुरानी योजनाएं फिर से आरंभ हो सकती हैं। साथ ही इस समय आप धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।