Shani Nakshatra Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि कर्मफलदाता, न्यायाधीश और दंडाधिकारी शनि 27 दिसंबर को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। साथ ही कुंछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको फंसा हुआ धन मिल सकता है। वहीं व्यापारियों के लिए यह समय नए अनुबंध और विदेशी सौदों के लिए अनुकूल है। नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। प्रमोशन के योग हैं। साथ ही इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस दौरान आपक आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही इस समय लव पार्टनर के साथ समय बिताने से रिश्ते और मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें:
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से नवम स्थान पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता मिलेगी। स्टूडेंट जातक प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सरकारी नौकरी पाने गोल्डन चांस है। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस समय आपके अटके हुए कार्य बन सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से लग्न भाव संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस अवधि में आपके कार्य करने की शैली में निखार होगा। साथ ही इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं नई प्रॉपर्टी खरीदने या निवेश करने का योग है। लंबे समय से चल रहे वित्तीय विवाद समाप्त होंगे। आपकी नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति में वृद्धि होगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।