Shani Nakshatra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को कर्मफलदाता और न्याय के देवता कहा जाता है। वह हर एक जातक को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। ऐसे में हर जातक को जीवन में किसी न किसी तरह से शनि के प्रकोप का सामना अवश्य करना पड़ता है। शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। वह एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं और एक राशि चक्र पूरा करने में करीब 30 साल का वक्त लग जाता है। इसी के कारण शनि का प्रकोप हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक रहता है। बता दें कि शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में अवश्य पड़ता है। बता दें कि शनि 3 अक्टूबर को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। अपने मित्र राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 27 दिसंबर तक शतभिषा नक्षत्र में रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 27 नक्षत्रों में से शतभिषा नक्षत्र 24वां होता है। इस नक्षत्र के स्वामी राहु और राशि कुंभ है।
कुंभ राशि
इस राशि में शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करके तीसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ-साथ परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आज लंबे समय से जिस काम में फंसे हुए थे अब उसमें अब सफलता हासिल हो सकती है। नई नौकरी तलाश कर रहे जातकों को खूब सफलता हासिल हो सकती है। पदोन्नति के साथ-साथ बोनस और इंक्रीमेंट पूरा हो सकता है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है। बिजनेस के क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। उच्च अधिकारियों को भी विशेष लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है।
मिथुन राशि
शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के नौवें भाव में रहने वाले हैं। भाग्य के भाव में शनि के होने से इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके काम या फिर अटका हुआ पैसा अब आपको आसानी से मिल सकता है। लंबे समय से जिस काम में आप मेहनत कर रहे थे। अब उसमें सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो शनि के प्रभाव से आपके काम की तारीफ की जाएगी। इसके साथ ही आपको व्यापार में भी खूब लाभ मिल सकती है। देश-विदेश में यात्रा करने के खूब लाभ मिल सकता है। इससे आपको धन लाभ के साथ-साथ करियर में एक उछाल आ सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भविष्य के लिए धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं। भौतिक सुखों का प्राप्ति होगी। शारीरिक समस्याओं से भी मुक्ति मिल सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।