Shani Nakshatra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह में से शनि इकलौता ऐसा ग्रह है, जो सबसे धीमी गति से चलता है। शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं। ऐसे में उन्हें दोबारा एक राशि में आने में करीब 30 साल का वक्त लग जाता है। इसके साथ ही शनि को साढ़े साती और ढैय्या का हक दिया गया है। इसी के कारण शनि की राशि में जरा सा भी बदलाव 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया असर देखने को मिलता है। बता दें कि शनि राशि के साथ-साथ समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि शनि राहु के नक्षत्र शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। शनि के अपने मूल त्रिकोण राशि में होने से शश नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। अपने मित्र राहु के नक्षत्र में जाने के साथ-साथ शश राजयोग बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 27 दिसंबर तक शतभिषा नक्षत्र में रहेंगे। नक्षत्र मंडल के अनुसार, 27 नक्षत्रों में से शतभिषा नक्षत्र 24वां होता है। इस नक्षत्र के स्वामी राहु और राशि कुंभ है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि में शनि ग्यारहवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे और हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। आपके काम की सराहना की जा सकती है। इसके साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होगा। वेतन वृद्धि के साथ जीवन में आने वाली की मुश्किलों को आप आसानी से हल कर सकते है। नई नौकरी तलाश कर रहे जातकों को भी सफलता हासिल हो सकती है। आपको अपनी पसंदीदा नौकरी मिलने के कई योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे,जिससे आप बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। व्यापार में भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए शनि का शतभिषा नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातकों को भी पदोन्नति के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। व्यापार में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और लंबे समय से पड़े हुए प्रोजेक्ट एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। विदेश में बिजनेस कर रहे हैं, तो आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।