Shani Nakshatra Gochar 2025: न्याय के देवता शनि ग्रह अपनी धीमी गति के कारण विशेष महत्व रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि सबसे धीमी चाल वाले ग्रह हैं और एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक विराजमान रहते हैं। इस कारण से उन्हें 12 राशियों का एक चक्र पूरा करने में लगभग 30 वर्ष का लंबा समय लग जाता है। यही वजह है कि शनि का गोचर जीवन में गहरा और दीर्घकालिक प्रभाव डालता है। शनि न केवल राशियों में गोचर करते हैं, बल्कि निश्चित समय के बाद नक्षत्र भी बदलते हैं। नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव भी जातकों के जीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यह परिवर्तन जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे नौकरी, व्यवसाय, स्वास्थ्य, संबंध और धन आदि पर असर डाल सकता है। इस वर्ष के अक्टूबर माह के आरंभ में ही शनि गुरु बृहस्पति के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। यह नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। कुछ जातकों के लिए यह समय तरक्की और नए अवसर लेकर आएगा, तो वहीं कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं शनि के इस नक्षत्र में प्रवेस करने से किन राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है….

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 3 अक्टूबर रात 9 बजकर 49 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 20 जनवरी तक इसी नक्षत्र में रहेंगे और फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। आकाश मंडल के मौजूद 27 नक्षत्रों में से 25 वां पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है। इसके स्वामी गुरु बृहस्पति और राशि मीन और कुंभ है। इस नक्षत्र में होने से जातक बुद्धिमान, दार्शनिक और आध्यात्मिक विचारों से परिपूर्ण होता है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान के साथ कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफल होता है।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। आपका आत्मविश्वास इस दौरान तेजी से बढ़ेगा, जिससे कई नए अवसर आपके सामने आ सकते हैं। नौकरी में आपकी मेहनत की सराहना होगी और आपको मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ के अच्छे अवसर बन रहे हैं, खासकर ऑनसाइट बिजनेस में। इससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आपकी लव लाइफ भी खुशहाल रहेगी। पार्टनर के साथ समय बिताना और रिश्ते में मिठास आएगी।

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का गुरु के नक्षत्र में प्रवेश लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान कई लंबित कार्य संपन्न हो सकते हैं। इसके अलावा, परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा और आप उनके साथ अच्छे पल साझा कर सकेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलने की संभावना है। लंबे समय से चल रही चुनौतियां और समस्याएं अब कम हो सकती हैं। यदि आप शारीरिक या मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं, तो यह परिवर्तन राहत का कारण बन सकता है। नौकरीपेशा लोगों को भी इस अवधि में फायदा हो सकता है, खासकर यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं। इसके साथ ही आपको बड़ी जिम्मेदारियाँ भी सौंपी जा सकती हैं। व्यापार में भी अच्छा मुनाफा होने के योग हैं।

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)

धनु राशि के जातकों के लिए शनि, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करते हुए चौथे भाव में रहेंगे, जिससे उन्हें शनि और गुरु दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इस स्थिति में आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए नया साल खुशियां लेकर आ सकता है। बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है, और साथ ही पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपकी मेहनत की सराहना होगी, और वरिष्ठ अधिकारियों तथा सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार में भी आपको सरकारी प्रोजेक्ट्स या ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे आपके कारोबार में तेजी से वृद्धि होगी।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 28 सितंबर को तुला राशि में रहकर मंगल दिग्बली हो गए हैं और कुंभ राशि में मौजूद राहु और मिथुन राशि में मौजूद गुरु एक-दूसरे से त्रिकोण में होंगे, जिससे काम त्रिकोण नामक योग का निर्माण होगा। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलेगा, लेकिन इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।