Saturn Planet Margi 2025: कर्मफल दाता शनि को ज्योतिष शास्त्र में सबसे क्रूर ग्रहों में गिना जाता है, क्योंकि वे जातकों को उनके कर्मों के आधार पर ही फल प्रदान करते हैं। करीब 30 साल बाद शनि ने गुरु की राशि मीन में प्रवेश किया है और अब वे वर्ष 2027 तक इसी राशि में स्थित रहेंगे। इस दौरान उनकी गति में कई बदलाव होंगे, जिसका भी असर देश-दुनिया में देखने को मिलने वाला है। बता दें कि जुलाई माह में शनि मीन राशि में वक्री हुए थे और इस समय इसी अवस्था में चल रहे हैं। वहीं नवंबर माह में वह मार्गी हो जाएंगे। शनि के मार्गी होने से कई राशियों के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी और व्यवसाय में लाभ, आर्थिक प्रगति और स्थिरता की संभावनाएं प्रबल होंगी। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में

वैदिक पंचांग के अनुसार, शनि 28 नवंबर को प्रातः 9 बजकर 20 मिनट पर मीन राशि में मार्गी होंगे।

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का सीधी चाल चलना बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है। भाग्य भाव में शनि के मार्गी होने से इस राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है। इसके साथ की रुका कार्य पूरा होने के साथ धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहेगा। आपके कार्यों की सराहना होगी और आपकी मेहनत से कंपनी को बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। इस दौरान आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो काफी लाभ मिल सकता है। पहले किए गए निवेश से अब अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यक्तिगत जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी।

Ganesh Visarjan 2025: अनंत चतुर्दशी पर गणेश विर्सजन के लिए बन रहे 5 शुभ मुहूर्त, ऐसे करें गणपति बप्पा को विदा

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

शनि ग्रह का मार्गी होना कुंभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। शनिदेव स्वयं आपकी राशि के स्वामी हैं। इसके साथ ही दूसरे भाव में मार्गी होंगे, जिसे ज्योतिष में धन और वाणी का भाव माना जाता है। इस राशि में शनि साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। इस स्थिति में आकस्मिक धन लाभ और रुका हुआ धन प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। कारोबार में भी अच्छा लाभ मिलेगा। जिन जातकों का करियर वाणी, संचार या मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़ा है, उनके लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, नई जिम्मेदारियां या प्रोजेक्ट मिल सकता है। वहीं व्यापारियों के लिए नए एग्रीमेंट्स और मुनाफे के अवसर सामने आएंगे। आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी और लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे।

Anant Chaturdashi 2025: 6 या 7 सितंबर, कब है अनंत चतुर्दशी? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

शनि ग्रह का सीधी चाल चलना आपके लिए अत्यंत अनुकूल साबित हो सकता है। इस समय शनि आपकी राशि से 11वें भाव में होंगे, जिसे आय और लाभ का भाव माना जाता है। इस स्थिति में आपकी आमदनी में अच्छी वृद्धि के योग बन रहे हैं। इस दौरान नए-नए आय स्रोत खुल सकते हैं और आपको अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। व्यापार में नए संबंध स्थापित होंगे और कोई महत्वपूर्ण डील भी फाइनल हो सकती है, जो भविष्य में बड़ा मुनाफा दिलाएगी, साथ ही आपकी कई इच्छाओं की पूर्ति होगी और आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी। यह समय न केवल धन कमाने का अवसर देगा बल्कि आप धन की बचत भी कर पाएंगे।

इस साल 9 नहीं बल्कि 10 दिन की होगी शारदीय नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त से लेकर नवरात्रि कैलेंडर तक

सितंबर माह के पहले सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह सूर्य की बुध से सिंह राशि में युति हो रही है, जिससे त्रिग्रही के साथ बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।