Kendra Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शनि का विशेष महत्व है। जहां मंगल को ग्रहों का सेनापति के अलावा साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध और सेना का कारक माना जाता है। वहीं दूसरी ओर शनि को कर्म, न्याय, अनुशासन, आयु, रोग, दुख और ठहराव आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में इन ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में अधिक देखने को मिलता है। दिसंबर माह में शनि मीन राशि में विराजमान रहेंगे। वहीं मंगल की बात करें तो 7 दिसंबर को वह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में शनि और मंगल के संयोग से केंद्र दृष्टि योग का निर्माण होने वाला है। इन तीन राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 9 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर मंगल और शनि एक-दूसरे से 90 डिग्री पर होंगे, जिससे बना केंद्र दृष्टि योग इन राशियों के लिए लकी हो सकता है।

मीन राशि (Pisces Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए मंगल-शनि का केंद्र दृष्टि योग कई मायनों में खास हो सकता है। इस समय मंगल गुरु की राशि धनु राशि में विराजमान है। इसके साथ ही शनि के गुरु की राशि में होने से इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। पराक्रम और साहस में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आप कई क्षेत्रों में सफलता पा सकते हैं। मंगल के दशम भाव में होने के कारण इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। करियर के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। आप अपनी मेहनत और लगन से काफी तरक्की पा सकते हैं। आपको बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है। आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए आगे निकल सकते हैं। ऐसे में आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही भविष्य के लिए धन संचित कर पाने में सफल होंगे। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये अवधि अच्छी जाने वाली है।

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)

आपकी गोचर कुंडली में मंगल लग्न और शनि चौथे भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए केंद्र दृष्टि योग कई मायनों में खास हो सकता है। इस राशि के जातकों की संतान के जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव हो सकता है। करियर की बात करें, तो काम के सिलसिले में कई यात्राएं करनी पड़ सकती है, जिससे आने वाले समय में काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही आपके काम की सराहना भी की जाएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार हो सकता है। आय में स्थिरता बनी रहेगी। शनिदेव की कृपा से जमा पूंजी को संपत्ति में निवेश करेंगे, जिससे आने वाले समय में आपको काफी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आपको दृढ़ और अनुशासन बनाए रखेंगे। आपकी सेहत भी अच्छी रहने वाली है। 

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी शनि-मंगल का केंद्र दृष्टि योग अनुकूल हो सकता है। इस राशि के दशम भाव में शनि और सातवें भाव में धनु रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के की मामलों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। आपका मन प्रसन्न हो सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपको कुछ बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है। नए नौकरी के भी कई अवसर देखने को मिल सकते हैं। शेयर मार्केट या फिर सट्टेबाजी के द्वारा आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। कमाई के कई जरिए मिल सकते हैं। इसके साथ ही पैसा जोड़ने में भी सफल हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ खुशहाल पल बिताने में समय होंगे। आपके रिश्ते में समझ और प्रेम बढ़ेगा।

नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें