Shani, Mangal And Shukra Conjunction: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 15 मार्च को कुंभ राशि में शनि, मंगल और शुक्र का संयोग बनने जा रहा है। क्योंकि अभी कर्मफल दाता शनि देव कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं। साथ ही 15 मार्च को कुंभ में तो वहीं 7 मार्च को शुक्र ग्रह कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। जिससे कुंभ में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। ऐसे इन ग्रहों के संयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि, मंगल और शुक्र ग्रह संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस दौरान अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपको अपने जीवनसाथी की इस दौरान हर कदम पर पूरा साथ मिलेगा। वहीं इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शनि, मंगल और शक्र की युति आप लोगों को अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में इजाफा होगा। साथ ही आय के नए सोर्स बनेंगे। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आप अच्छी खासी बचत करने में सफल रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी निवेश के जरिए काफी अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। वहीं नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि, मंगल और शुक्र का संयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से यह गोचर आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है।साथ ही आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। वहीं पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। वहीं कारोबारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है।
