Shani Mahadasha: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है, क्योंकि वह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। ऐसे में हर जातक को जीवन में कभी न कभी साढ़े साती, ढैय्या के साथ-साथ महादशा और अंतर्दशा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ता है। शनि की महादशा की बात करें, तो जीवन में 19 साल तक चलती है, जो कर्म , कड़ी मेहनत, सीमा, महत्वाकांक्षा अनुशासन और दीघार्यु से संबंधित होता है। ऐसे में अगर किसी जातक को शनि की महादशा का सामना करना पड़ता है, तो उसके जीवन में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। करियर, बिजनेस से लेकर सामाजिक जीवन तक पर बुरा असर पड़ने लगता है। अगर कुंडली में इसकी स्थिति मजबूत होती है, तो शनि की महादशा का बहुत अधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं कुंडली में शनि की महादशा होने पर क्या संकेत मिलते हैं और क्या है इसका उपाय…

शनि महादशा के संकेत या लक्षण (Shani Mahadashi Lakshan)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपका कीमती सामान बार-बार खो रहा है, जिससे आपको बहुत हानि हो रही है, तो समझ लें कि आपकी शनि की महादशा चल रही है।

अगर किसी खराब चीज जैसे शराब आदि की लत लग जाती है और उससे चाहकर भी छुटकारा नहीं ले पा रहे हो।
अचानक किसी प्रकोप से घर में आग लग जाए या फिर चोरी हो जाएं,तो ये भी शनि की महादशा के संकेत हैं।

घर के किसी हिस्से का टूट जाना या फिर दीवारों पर अचानक दरारें पड़ जाएं, तो भी शनि की महादशा का लक्षण माना जाता है।

परिवार के सदस्यों के बीच, भाई-बहन के बीच, पति-पत्नी के बीच आदि के बीच बिना वजह ही लड़ाई झगड़े हो रहे हैं, तो समझ लें कि यह भी शनि महादशा का एक संकेत है।

प्रमोशन रुक जाना, नौकरी चली जाना या फिर व्यापार में लगातार घाटा हो रहा हो।

शनि की महादशा होने पर कोर्ट केस हो सकता है। इसके साथ ही कई तरह के झूठे आरोपों में फंस सकते हैं। ऐसे में समाज में मान-सम्मान की कमी होने लगती है।

शनि महादशा के उपाय (Shani Mahadasha Upay)

  • शनिवार के दिन भगवान शनि की विधिवत पूजा करने के साथ शनि चालीसा का पाठ करें।
  • शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल अर्पित करें। इसके साथ ही दीपक जलाएं।
  • शनि की महादशा के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए रोजाना शनि स्तोत्र का पाठ करें।
  • शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने के साथ हनुमान जी की विधिवत पूजा करें।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024