Palmistry Shani Line Prediction: ज्योतिष अनुसार न्याय के देवता शनि देव जिसके ऊपर मेहरबान होते हैं वो व्यक्ति अपने जीवन में खूब तरक्की करता है। यानी अगर आपकी कुंडली में शनि ग्रह मजबूत स्थिति में है तो आपको अपनी किस्मत का पूरा साथ मिलता है। आप पर शनि की शुभ दृष्टि है या नहीं इस बात का पता हथेली में शनि पर्वत और शनि रेखा को देखकर लगाया जा सकता है। जानिए…

शनि रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत तक पहुंचती है। शनि पर्वत हाथ की बीच वाली उंगली के नीचे वाले स्थान पर होता है। यदि शनि रेखा बिना किसी रुकावट के सीधे शनि पर्वत तक पहुंच जाए तो ऐसे व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। ये लोग अपनी मेहनत से जीवन में काफी अच्छा मुकाम हासिल कर लेते हैं। यदि ये रेखा कहीं से भी कटी हुई न हो और बिल्कुल स्पष्ट दिखाई दे तो व्यक्ति अपनी लाइफ में खूब पैसा कमाता है।

हस्तरेखा विज्ञान अनुसार यदि शनि रेखा टेढ़ी-मेढ़ी और हल्की हो तो व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे जातकों को किस्मत का साथ कम ही मिलता है। यदि हाथ की कलाई से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर जाने से पहले ही रुक जाए तो व्यक्ति को नौकरी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जया किशोरी से जानिए ऐसा कौन है जो आपको सबसे ज्यादा खुश रख सकता है

यदि हथेली में शनि पर्वत पर तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर शनि के स्थान वाली उंगली लंबी होती है तो ऐसे लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ अपने करियर के प्रति भी ईमानदार होते हैं और नई ऊंचाईयों को पाते हैं।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि हाथ की हथेली में शनि पर्वत पर रेखायें कटी-फटी हों तो यह शनि की दशा मानी जाती है। जीवन रेखा का खराब होना या हथेली में इकट्ठी रेखाओं का जाल बना होना भी शनि की दशा को दर्शाता है। ऐसे लोग अपनी लाइफ में किसी न किसी वजह से परेशान रहते हैं। 3 राशि वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शनि के प्रकोप से इन्हें मिल जाएगी मुक्ति