Grah Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राश के साथ ही नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि अप्रैल में गुरु बृहस्पति और शनि देव एक ही दिन नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। शनि देव 28 अप्रैल 2025 को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। इसी दिन शनि गोचर के बाद शाम को गुरु देव मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में शनि और गुरु ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे आपको नई योजनाओं को लागू करने का मौका मिलेगा। करियर में प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो सकती है। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। वहीं इस समय व्यापारियों को नए ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गुरु और शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं आपको अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और कड़ी कोशिशों को सराहा जाएगा। इस समय आपकी कार्यशैली में निखार आएगा। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही छात्रा को प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे नंबर मिल सकते हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही शनि और गुरु की कृपा से नौकरी कर रहे जातकों को जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। वहीं इस समय आर्थिक दृष्टि से भी यह समय लाभकारी रहेगा। स्वास्थ्य में भी सुधार होगा और परिवार में सामंजस्य रहेगा। सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।