Shodashpanchank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे पावरफुल ग्रहों में से एक माना जाता है, क्योंकि वह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। वह व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से रंक को राजा और राजा को रंक बनाने में देर नहीं लगाते हैं। इसके साथ ही शनि एकलौता ग्रह है जिसके पास साढ़े साती और ढैय्या का हक है। ऐसे में शनि की स्थिति में जरा सा बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक बना रहता है। बता दें कि शनि जल्द ही वक्री चाल से चलने वाले हैं। शनि की वक्री चाल से चलने से वह एक राशि पीछे यानी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में आ गए हैं। शनि की वक्री चाल सबसे अधिक बलशाली मानी जाती है, क्योंकि साढ़े साती और ढैय्या का दुष्प्रभाव काफी कम हो जाता है। शनि इस राशि में रहकर 24 जुलाई को गुरु के साथ संयोग करके षोडशपंचाक योग का निर्माण कर रहे हैं। इस दुर्लभ योग का निर्माण होने से इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 24 जुलाई को शनि-गुरु एक-दूसरे से 80 डिग्री पर होंगे, जिससे षोडशपंचाक योग का निर्माण होगा। इस योग को इंग्लिश में बाईनोविल संयोग’ (Binovile Combination) योग कहा जाता है। इस शुभ योग के बनने से कुछ राशि के जातकों को नौकरी-बिजनेस में बपंर लाभ मिल सकता है। बता दें कि गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में विराजमान होंगे।
कब से आरंभ करें सोलह सोमवार का व्रत? जानें तिथि, पूजा विधि, मंत्र और उद्यापन की तारीख
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि-गुरु का षोडशपंचाक योग काफी लाभकारी हो सकता है। शनि की वक्री चाल से चाल से इस राशि में चल रहा साढ़े साती का के दुष्प्रभाव कम हो जाएंगे। ऐसे में लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। बेवजह खर्च से निजात मिल सकती है। विदेश से संबंधित मामलों में आपको लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। परिजनों के साथ अच्छा वक्त मिलने वाला है। करियर की बात करें, तो एक निश्चित योजना के साथ आगे बढ़ेगे, तो आपको सफलता हासिल हो सकती है। लेकिन कार्यस्थल में किसी से भी किसी भी प्रकार की बहस करने से बचें। व्यापार अच्छा जाने वाला है। आया-निर्यात के व्यवसाय में काफी वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि-गुरु का षोडशपंचाक योग अनुकूल हो सकता है। इस राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही हर एक परेशानी दूर हो सकती है। इसके साथ ही सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। आपके जीवन में शुभता का सिलसिला धीरे-धीरे आरंभ हो सकता है। आपके द्वारा किसी भी काम में की गई मेहनत का अब फल मिल सकता है। आप अपने शत्रुओं को परास्त कर पाने में सफल हो सकते हैं। धन संपत्ति के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। जीवन में कुछ नए आश्चर्य भी आ सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी षोडशपंचाक योग फलदायी साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों के हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। इस राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही परेशानी दूर हो सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानी समाप्त हो सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। नौकरी पेशा जातकों को तरक्की के साथ धन लाभ हो सकता है। मानसिक तनाव थोड़ा कम होगा।
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।