Surya Grahan 2025 And Shani Gochar: वैदिक ज्योतिष अनुसार शनि देव अभी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में संचऱण कर रहे हैं और साल 2025 के मार्च महीने में वह कुंभ से निकलकर मीन राशि में संचरण करेंगे। वहीं आपको बता दें कि इस दिन ही आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। मतलब एक ही दिन शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण की घटना हो रही है। जिससे बेहद दुर्लभ संंयोग बन रहा है। वहीं इस संयोग के बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य ग्रहण और शनि का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से दशम भाव पर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं जो लोग लंबे समय से नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, उनको अब करियर में उन्नति और सैलरी में वृद्धि के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे। सथ ही इस अवधि में व्यापारियों को इस अवधि में अच्छा मुनाफा होगा और बुद्धिमानी से हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम भी होंगे। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
सूर्य और शनि का गोचर कर्क राशि के लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही पारिवारिक जीवन में अगर कोई परेशानी चल रही है तो वह खत्म हो जाएगी और सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी। वहीं इस समय धन कमाने के कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे और धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि का राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव पर में संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपकी समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको लाभ करवा सकते हैं। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही जो व्यापारी वर्ग है, उनको धनलाभ हो सकता है। वहीं भाग्य का साथ मिलने से आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे और आपका मन प्रसन्न व संतुष्ट रहेगा। साथ ही इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।