Shani Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्मफल दाता शनि इस समय उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान है और अक्टूबर तक इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। इस दौरान वह नक्षत्र पद परिवर्तन करते रहेंगे, जिसका असर भी देश-दुनिया में देखने को मिलता है। बता दें कि शनि एक राशि में करीब 1 साल रहते हैं। ऐसे में 27 नक्षत्रों से होते हुए दोबारा इसी नक्षत्र आने में करीब 27 साल का वक्त लग जाता है। इस समय शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है और वह अब उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के पहले पद में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

वैदिक पंचांग के अनुसार, न्याय के देवता शनि 18 अगस्त 2025 को  दोपहर 13:09 बजे उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के पहले पद में प्रवेश कर जाएंगे।

मेष राशि (Aries Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का उत्तराभाद्रपद के पहले नक्षत्र में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों की कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। इस राशि में शनि साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। लेकिन शनि के वक्री होने से दुष्प्रभावों में थोड़ी कमी आ गई है। ऐसे में इस राशि के जातक अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। नए लोगों से आपका संपर्क हो सकता है। ऐसे में बिजनेस के साथ-साथ नौकरी में काफी लाभ मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है। आप अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सकते हैं। कई यात्राओं के भी योग बन रहे हैं।

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के पहले पद में प्रवेश करना अनुकूल हो सकता है। इस राशि के जातकों को व्यापार और करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यशैली की सराहना कर सकते हैं। ऐसे में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आपके कार्य में किसी न किसी तरह की बाधा आ सकती है। इसलिए मेहनत में किसी भी प्रकार की कमी बिल्कुल न करें। शनि मेहनत करने वालों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए उत्तराभाद्र नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश करना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के करियर में काफी लाभ मिल सकता है। आपके करियर में एक नई दिशा मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में आपको तरक्की के साथ पदोन्नति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं। रिश्तों में लंबे समय से चली आ रही खटास दूर हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। 

अगस्त माह का तीसरे सप्ताह सूर्य और शुक्र अपनी राशि बजलने वाले हैं, जिससे कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।