Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है। ज्योतिष की मानें तो जब शनि किसी से प्रसन्न होते हैं, तो वह उसे राजा बना देते हैं और उसकी किस्मत चमक जाती है। लेकिन अगर किसी जातक से शनिदेव नाराज हो जाए तो उसे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि हर इंसान पर कभी न कभी शनि की साढ़े साती या ढैय्या का असर जीवन पड़ता है। वहीं जल्द ही नया साल शुरू होने वाला है और नए साल में शनि का गोचर भी होगा। फिलहाल शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं और साल 2025 में मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो साल 2025 में जब भी शनि मीन राशि में जाएंगे तब-तब वो चांदी के पाये धारण करेंगे। ज्योतिष के अनुसार, जब शनि किसी जातक की कुंडली में 2, 5 और 9वें भाव में होता है तो इसे चांदी का पाया कहा जाता है। ऐसे में 2025 में शनि के गोचर करने से कुछ राशि वाले जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शनि के चांदी के पाये पर चलने से कर्क राशि वाले जातकों को करियर में सफलता प्राप्त होगा। आप अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे। नौकरी में अच्छे मौके मिल सकते हैं और प्रमोशन के योग बनेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में भी अच्छा मुनाफा होगा। कुछ अचानक धन मिलने के भी योग बन रहे हैं। इस दौराम कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि वाले जातकों के लिए शनि का गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा। इस समय आप बहुत दृढ़ और संकल्पी बनेंगे, जिससे आप अपने लक्ष्य को जल्दी हासिल कर पाएंगे। नौकरी में स्थिरता आएगी और धन की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर आपके रिश्ते कलीग्स के साथ बेहतर होंगे। व्यापार में नए मौके मिल सकते हैं। आपकी आय बढ़ेगी। आपको कानूनी मामलों में भी फायदा हो सकता है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा होगा। शनि का गोचर आपकी किस्मत चमका सकता है। इस दौरान धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। नौकरीपेशा हैं तो नौकरी में प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। कामकाजी जीवन में आपको सम्मान मिलेगा। आपकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। पुराने अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। विद्यार्थियों को अच्छे मौके मिलेंगे। परिवार में शांति रहेगी और सेहत भी बेहतर होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।