Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है, क्योंकि यह एक राशि में करीब ढाई साल तक संचार करते हैं। ऐसे में जातकों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या का लंबी अवधि तक सामना करना पड़ता है। ऐसे में जातकों की आर्थिक , शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति पर अच्छा या फिर बुरा असर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में विराजमान है और साल 2025 तक इसी राशि में रहेंगे। साल 2024 में इनकी स्थिति में बदलाव देखने को मिलेंगे। जानें साल 2024 में कुछ राशि के जातकों के स्वास्थ्य पर शनिदेव बुरा असर डाल सकते हैं। जानें किन राशियों को रहना होगा सतर्क।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों को साल 2024 में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि इनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। कई बार भ्रम की स्थिति भी पैदा हो सकती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इसके साथ-साथ कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर उभार मार सकती है। इसलिए खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश करें। ऐसे में आप चाहे, तो मेडिटेशन , योग, व्यायाम आदि का सहारा ले सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
साल 2024 इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित नहीं होगा। शनि इस राशि के चौथे भाव में है। ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। खासकर पैरों और कमर के दर्द से परेशान रह सकते हैं। ऐसे में बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही शरीर को एक्टिव रखने की कोशिश करें।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि में शनि के साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। ऐसे में इन्हें भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सुख-सुविधाओं में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में आप बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। मई के बाद थोड़ा सा हाल सही हो सकता है। किसी कारण मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।