Shani In Purva Bhadrapada Nakshatra: कर्मफलदाता और न्याय के देवता शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। शनि की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि शनि 6 अप्रैल को पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। इसके साथ ही इस नक्षत्र के पद में एक-एक करके प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 मई को सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर  शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश कर गए थे।  इस पद में 18 अगस्त 2024 तक रहेंगे। शनि का ये नक्षत्र पद परिवर्तन कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 25 वां नक्षत्र है। इसके साथ ही इसके स्वामी गुरु बृहस्पति है। गुरु के नक्षत्र में आने से इन राशियों के मिलेगा विशेष लाभ…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे पद में जाना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही अचानक धन लाभ के साथ आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। पैसों की कमी से छुटकारा मिलेगा। मान-सम्मान की वृद्धि हो होगी। नौकरीपेशा लोगों को भी कार्यक्षेत्र में काफी लाभ मिलने वाला है। पदोन्नति के साथ अच्छी सैलरी बढ़ने वाली है। वाहन, प्रॉपर्टी, संपत्ति आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश करना इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आप अपनी बौद्धिक क्षमता और बोलने की शक्ति से दुनिया में एक अलग पहचान बनाएंगे। इसके साथ ही आप अपनों को समझेंगे, जिससे बिगड़े हुए रिश्तों में मिठास आ सकती है। मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है। अगर आप कुछ नया सीखने वाले हैं, तो आने वाले समय में इससे काफी लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को खूब लाभ मिल सकता है। आपको शोहरत, दौलत की प्राप्ति होगी।

मीन राशि (Meen Zodiac)

इस राशि जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आप अपने काम में अधिक फोकस करेंगे, जिससे हर क्षेत्र में सफलता के साथ अधिक धन लाभ होगा। प्रतिद्वंदी आपके सामने घुटने टेक देंगे। इसके साथ ही आपका हर एक सपना साकार हो सकता है। स्वास्थ्य भी अच्छा जाने वाला है। माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा, जिससे आप हर कदम में सफलता हासिल कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी। लंबे समय से जिस काम को पूरा होने के लिए प्रयासरत है। उसमें अब सफलता हासिल हो सकती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।