Shani In Purva Bhadrapada Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह में से शनि ग्रह को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। यह सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह होने के साथ जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। इसके साथ ही 6 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजकर 55 मिनट पर शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 3 अक्टूबर तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर कुछ राशि के जातकों के लिए अच्छा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं किन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं….
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 25 वें नक्षत्र माना जाता है। इस नक्षत्र के स्वामी गुरु है। इन दोनों का संबंध अच्छा नहीं माना जाता है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से कर्क राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। छोटे से काम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। धन के मामले में किसी भी प्रकार का निर्णय थोड़ा सोच-समझकर लें, क्योंकि इससे धन हानि के काफी अधिक चांसेस नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आपको हर क्षेत्र में असफलता का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने आपको मेंटली तैयार रखें। स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव होता रहेगा। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी कोई न कोई समस्या आती रहेगी।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है। ऐसे में शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। करियर की बात करें, तो कार्यस्थल में थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि आपके खिलाफ कोई षड़यंत्र कर सकता है। इसके साथ ही कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस की बात करें, तो धन हानि के आसार नजर आ रहे हैं। पैसों को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। इसलिए थोड़ा सचेत रहें।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाना अनुकूल साबित नहीं होगा। इस राशि के जातकों की कई तरह की मुश्किलें उत्पन्न हो सकती है। बेकार के मानसिक तनाव का सामना करना पड सकता है। आय के स्रोत सीमित हो सकते हैं। ऐसे में पैसों की तंगी भी हो सकती है। करियर को लेकर थोड़ा सचेत रहें। अधिक मेहनत करने के बाद भी आपसे वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न नहीं होंगे।। एकाग्रता की कमी होगी। इससे आपके काम पर बुरा असर पड़ सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।