Shani Nakshatra Gochar 2024: न्यायाधीश शनि को नवग्रह में सबसे पावरफुल ग्रह माना जाता है। ऐसे में शनि की स्थिति में जरा सा भी बदलाव आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला देते हैं। शनि सबसे धीमी गति से चलते है। इसी के कारण इसका प्रभाव हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक रहता है। शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है। वहीं एक निश्चित अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। ऐसे ही साल के अंत में यानी दिसंबर माह में शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते है शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जाने से नए साल 2025 में किन राशियों को लाभ मिल सकता है…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 27 दिसंबर को रात 10 बजकर 42 मिनट पर प्रवेश कर जाएंगे और इस 28 अप्रैल 2025 तक इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 25 वां नक्षत्र है और इस नक्षत्र के स्वामी गुरु है और राशि कुंभ और मीन है।

मेष राशि (Aries Zodiac)

शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के ग्यारहवें भाव में रहने वाले हैं। लाभेश में शनि के होने से इस राशि के जातकों को किसी न किसी तरह से धन की प्राप्ति हो सकती है। लंबे समय समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। लंबे समय से अटकी हुई कोई इच्छा पूरी हो सकती है। घर, संपत्ति या फिर वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। इसके साथ ही स्वार्थी लोगों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, वरना आपका फायदा उठा सकते हैं।

कन्या राशि ( Libra Zodiac)

शनि इस राशि में छठे भाव में रहने वाले है। इस राशि के जातकों के सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। हाथ में नौकरी के कई अवसर आ सकते हैं। इसके साथ ही सेहत अच्छी जाने वाली है। कार्यक्षेत्र में आपको काफी सफलता हासिल हो सकती है। बिजनेस के लिए भी शनि का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए आगे बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आप बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीताएंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

इस राशि में शनि चौथे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के ऊपर विशेष कृपा रहने वाली है। इस राशि के जातकों के सुख-सुविधाओं की वृद्धि होने वाली है। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में आपके काम की सराहना करने के साथ कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

दिसंबर माह में शनि सूर्य के साथ केंद्र दृष्टि बनाने वाले हैं, जिससे इन तीन राशियों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। जानें इसमें आपकी राशि शामिल है कि नहीं

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024