Shani Nakshatra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह में से शनि को सबसे जरूर ग्रह माना जाता है। शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। बता दें कि इस समय शनि अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान है। इसके साथ ही शनि एक अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। इसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। इस समय शनि शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में विराजमान है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु है। ऐसे में शनि और राहु एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। ऐसे में शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। लेकिन कुछ ऐसी राशियां है जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। शनि शतभिषा नक्षत्र में 15 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा। आइए जानते हैं कि शनि के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है।

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से ये राशियां रहें संभलकर

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के बिजनेस में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। इसलिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही नौकरी करने वाले लोग ऑफिस में थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि वह आपका फायदा उठाकर बॉस के सामने अच्छे नंबर बना सकते हैं।

कन्या राशि

शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से कन्या राशि के जातकों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बेकार में क्रोध करने से बचें, क्योंकि इससे आपके ही रिश्ते खराब हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि

इस राशि में शनि की ढैय्या चल रही है। ऐसे में शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातक सावधान रहें, क्योंकि नौकरी और बिजनेस में नुकसान हो सकता है। अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा और रुक जाए। इसके साथ ही परिवार के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।

मीन राशि

शनि के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के जातकों के जीवन में भी थोड़ी मुश्किलें आ सकती है। आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। नौकरी में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपने काम पर पूरा ध्यान दें। बिजनेस में थोड़ी असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए खुद को टूटने न दें, बल्कि पूरे जुनून के साथ उसे फिर से आरंभ करें।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।