Shani Transit In Makar Zodiac: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी शनि ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। क्योंकि ज्योतिष में शनि ग्रह को कलयुग का दंडाधिकारी माना जाता है। मतलब वो व्यक्ति को कर्मों के मुताबिक फल प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि शनि ग्रह ने 12 जुलाई को वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर किया है। जिससे 3 राशि वालों की गोचर कुंडली में केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…
मिथुन राशि: शनि देव का गोचर आप लोगों को लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि आप लोगों की गोचर कुंडली में भद्र और हंस नाम का राजयोग का निर्माण हो रहा है। जिससे आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपके मान- सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अगर आप राजनीति में सक्रिय हैं तो आपको कोई पद मिल सकता है। साथ ही इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव भी आ सकता है। या फिर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। अगर आपका कारोबार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ होने की संभावना है। इस समय आपको शेयर, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कन्या राशि: शनि ग्रह के राशि परिवर्तन करते ही आप लोगों को व्यापार और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में हंस और भद्र नाम का त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है। आप लोगों को इस समय किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही इस दौरान आपके अटके हुए काम बन सकते हैं। वहीं जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो इस समय किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं। या किसी संस्थान में दाखिला ले सकते हैं। वहीं इस समय आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। साथ ही इस दौरान आप कारोबार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं जो आपके लिए शुभ साबित हो सकती है। इस दौरान आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
कर्क राशि: ज्योतिष अनुसार शनि ग्रह के मकर राशि में राशि परिवर्तन करते ही आप लोगों के जीवन में अहम बदलाव आ सकते हैं। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में शश और रूचक नाम के केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसलिए इस दौरान आपको कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही भाग्य स्थान पर गुरु बृहस्पति और लाभ स्थान पर शुक्र ग्रह स्थित हैं। इसलिए आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।
साथ ही समय कारोबार का विस्तार हो सकता है। व्यापार में नए ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे आपको अच्छा लाभ होने की संभावना है। इस समय आप लोग एक चंद्रमणि और मोती धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकते हैं।