Shani Nakshatra Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 18 अगस्त मतलब रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले शनि देव पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से आय और लाभ स्थान पर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी दैनिक इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस दौरान में आपको अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। वहीं व्यापारियों के लिए भी उत्तम समय रहेगा। साथ ही शनि देव के प्रभाव से आपके व्यापार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की देखने को मिलेगी। वबीं इस अवधि में आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही आपकी आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन वृष राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस अवधि में नौकरीपेशा जातकों का प्रभाव बढ़ेगा। नौकरीपेशा जातकों को उनकी स्किल के आधार पर लाभ मिलेगा। वहीं व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति इस अवधि में बहुत ज्यादा मजबूत रहेगी। साथ ही जो नौकरीपेशा लोग हैं, उनको जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। साथ ही इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
कुंंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव एक तो आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण कर रहे हैं। साथ ही शनि देव ने आपकी गोचर कुंडली में शश राजयोग भी बनाया है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं यह समय निवेश के लिए काफी अच्छा है। इस अवधि में निवेश किया गया धन भविष्य में आपको बड़ा धन लाभ दिला सकता है। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।