ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इंसान के अच्छे बुरे कर्मों का फल उसे शनिदेव ही देते हैं। आप सभी ने सुना होगा कि शनिदेव अगर किसी पर रुष्ट हो जाए तो उसे सभी प्रकार से परेशान कर देते हैं, इसीलिए लोग शनिदेव से काफी डरते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपायों को करते रहते हैं। इसी के विपरीत यदि शनि देव किसी से प्रसन्न हो जाते हैं तो उस पर हर प्रकार से धन-धान्य सुख-समृद्धि की बरसात कर देते हैं।

किसी के ऊपर शनिदेव की साढ़ेसाती हो या ढैया हो तो उसकी उन्नति में बहुत बाधा बनती है। अतः हम प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य प्रणव ओझा से जानेंगे कि किन उपायों के जरिए शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है। आज हम आपको शनिदेव के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं, आप इसमें से अपनी सहूलियत अनुसार एक-दो या अधिक उपाय कर सकते हैं- ध्यान रहे की यह सारे उपाय शनिवार को ही करने हैं।

  • हर शनिवार को काले तिल के साथ आटा और शक्कर मिला लें और उन्हें चीटियों को खाने के लिए छोड़ दें।
  • यदि किसी इंसान को शनिवार शनिदेव की कृपा नहीं मिल रही है तो शनिवार को काले घोड़े की नाल की अंगूठी बनाकर अपने मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन धारण कर लें
  • जिनका शनि बहुत खराब है उनको शनिवार के दिन दान जरूर करना चाहिए। काले तिल, काले कपड़े, लोहे के बर्तन, काली उड़द आदि का दान करें
  • आप चाहे तो शनिदेव के बुरे प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए उनके इन 10 नामों का 108 बार पाठ करें। नाम हैं- कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद, पिप्लाश्रय।
  • यदि आप नित्य हनुमान चालीसा का 11 पाठ करते हैं, तब भी आपके लिए शनि देव शुभ फलदाई होंगे।
  • बंदर हनुमान जी का रूप माने जाते हैं। प्रत्येक शनिवार बंदर को काले चने गुड़ के साथ खिलाना चाहिए।
  • शनि देव के मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनिश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप भी शनिदेव के बुरे प्रभावों से मुक्ति दिलाता है।
  • शनि देव बहुत ही ज्यादा अशुभ फल दे रहे हैं तो शनिवार को कांसे के कटोरे में सरसों का तेल भरकर, उसमें अपना चेहरा देखकर किसी मंदिर में किसी ब्राह्मण को दे दें।
  • काला तिल मिश्रित जल लेकर उसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे भी आपको सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलेगी
  • प्रति शनिवार सुबह नहाकर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें।

यह उपाय ऐसे हैं कि यदि शनि देव आपसे बहुत रुष्ट है तो भी कुछ दिनों में चमत्कारिक रूप से शुभ फलदाई हो जाएंगे।