Shani Dev 108 Names: हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मों का न्यायाधीश माना गया है। शनिवार का दिन विशेष रूप से उनकी पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है। मान्यता है कि शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि शनिवार को सच्चे मन से शनिदेव की पूजा करने से न केवल जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि मनचाही इच्छाओं की भी पूर्ति होती है। साथ ही शनि से संबंधित दोष शांत हो जाते हैं। यदि आप भी जीवन में सफलता, सुख और शांति पाना चाहते हैं तो शनिदेव के 108 नामों का जाप कर सकते हैं।
शनिदेव के 108 नाम (Shani Dev 108 Names)
- ॐ शनैश्चराय नमः
- ॐ शान्ताय नमः
- ॐ सर्वाभीष्टप्रदायिने नमः
- ॐ शरण्याय नमः
- ॐ वरेण्याय नमः
- ॐ सर्वेशाय नमः
- ॐ सौम्याय नमः
- ॐ सुरवन्द्याय नमः
- ॐ सुरलोकविहारिणे नमः
- ॐ सुखासनोपविष्टाय नमः
- ॐ सुन्दराय नमः
- ॐ घनाय नमः
- ॐ घनरूपाय नमः
- ॐ घनाभरणधारिणे नमः
- ॐ घनसारविलेपाय नमः
- ॐ खद्योताय नमः
- ॐ मन्दाय नमः
- ॐ मन्दचेष्टाय नमः
- ॐ महनीयगुणात्मने नमः
- ॐ मर्त्यपावनपदाय नमः
- ॐ महेशाय नमः
- ॐ छायापुत्राय नमः
- ॐ शर्वाय नमः
- ॐ शततूणीरधारिणे नमः
- ॐ चरस्थिरस्वभा वाय नमः
- ॐ अचञ्चलाय नमः
- ॐ नीलवर्णाय नम:
- ॐ नित्याय नमः
- ॐ नीलाञ्जननिभाय नमः
- ॐ नीलाम्बरविभूशणाय नमः
- ॐ निश्चलाय नमः
- ॐ वेद्याय नमः
- ॐ विधिरूपाय नमः
- ॐ विरोधाधारभूमये नमः
- ॐ भेदास्पदस्वभावाय नमः
- ॐ वज्रदेहाय नमः
- ॐ वैराग्यदाय नमः
- ॐ वीराय नमः
- ॐ वीतरोगभयाय नमः
- ॐ विपत्परम्परेशाय नमः
- ॐ विश्ववन्द्याय नमः
- ॐ गृध्नवाहाय नमः
- ॐ गूढाय नमः
- ॐ कूर्माङ्गाय नमः
- ॐ कुरूपिणे नमः
- ॐ कुत्सिताय नमः
- ॐ गुणाढ्याय नमः
- ॐ गोचराय नमः
- ॐ अविद्यामूलनाशाय नमः
- ॐ विद्याविद्यास्वरूपिणे नमः
- ॐ आयुष्यकारणाय नमः
- ॐ आपदुद्धर्त्रे नमः
- ॐ विष्णुभक्ताय नमः
- ॐ वशिने नमः
- ॐ विविधागमवेदिने नमः
- ॐ विधिस्तुत्याय नमः
- ॐ वन्द्याय नमः
- ॐ विरूपाक्षाय नमः
- ॐ वरिष्ठाय नमः
- ॐ गरिष्ठाय नमः
- ॐ वज्राङ्कुशधराय नमः
- ॐ वरदाभयहस्ताय नमः
- ॐ वामनाय नमः
- ॐ ज्येष्ठापत्नीसमेताय नमः
- ॐ श्रेष्ठाय नमः
- ॐ मितभाषिणे नमः
- ॐ कष्टौघनाशकर्त्रे नमः
- ॐ पुष्टिदाय नमः
- ॐ स्तुत्याय नमः
- ॐ स्तोत्रगम्याय नमः
- ॐ भक्तिवश्याय नमः
- ॐ भानवे नमः
- ॐ भानुपुत्राय नमः
- ॐ भव्याय नमः
- ॐ पावनाय नमः
- ॐ धनुर्मण्डलसंस्थाय नमः
- ॐ धनदाय नमः
- ॐ धनुष्मते नमः
- ॐ तनुप्रकाशदेहाय नमः
- ॐ तामसाय नमः
- ॐ अशेषजनवन्द्याय नमः
- ॐ विशेशफलदायिने नमः
- ॐ वशीकृतजनेशाय नमः
- ॐ पशूनां पतये नमः
- ॐ खेचराय नमः
- ॐ खगेशाय नमः
- ॐ घननीलाम्बराय नमः
- ॐ काठिन्यमानसाय नमः
- ॐ आर्यगणस्तुत्याय नमः
- ॐ नीलच्छत्राय नमः
- ॐ नित्याय नमः
- ॐ निर्गुणाय नमः
- ॐ गुणात्मने नमः
- ॐ निरामयाय नमः
- ॐ निन्द्याय नमः
- ॐ वन्दनीयाय नमः
- ॐ धीराय नमः
- ॐ दिव्यदेहाय नमः
- ॐ दीनार्तिहरणाय नमः
- ॐ दैन्यनाशकराय नमः
- ॐ आर्यजनगण्याय नमः
- ॐ क्रूराय नमः
- ॐ क्रूरचेष्टाय नमः
- ॐ कामक्रोधकराय नमः
- ॐ कलत्रपुत्रशत्रुत्वकारणाय नमः
- ॐ परिपोषितभक्ताय नमः
- ॐ परभीतिहराय नमः
- ॐ भक्तसंघमनोऽभीष्टफलदाय नमः
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
