Shani Budh yuti 2025: कर्मफलदाता शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि शनि एक निश्चित अवधि के बाद राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते है। जिसका असर भी देश-दुनिया में देखने को मिल जाएगा। शनि एक नक्षत्र में करीब एक साल तक रहते हैं। ऐसे में दोबारा उस नक्षत्र में आने में करीब 12 साल का वक्त लग जाता है। वहीं दूसरी ओर ग्रहों के राजकुमार बुध भी एक निश्चित अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही फरवरी माह में बुध पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पहले से ही शनि ग्रह विराजमान है। ऐसे में दोनों ग्रह की युति पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में हो रही है। देवगुरु बृहस्पति के नक्षत्र में दोनों ग्रहों की युति होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में बुध और शनि की युति से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
वैदिक पंचांग के अनुसार, बुध 22 फरवरी को सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर शनि पहले से ही विराजमान है। गुरु की राशि में दोनों ग्रहों की युति होने से इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शनि और बुध की युति इस राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाली है। दोनों की युति ग्यारहवें भाव में होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों की नौकरी में पकड़ मजबूत बनने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। शनि की कृपा से आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है और आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। बुध की कृपा से आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि हो सकती हैं, जिससे आप कई क्षेत्रों में सफलता हासिल हो सकती है और कोई बड़ा निर्णय ले सकते है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी बुध-शनि की युति अनुकूल साबित हो सकती है। इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। सुख-सुविधाओं की तेजी से वृद्धि हो सकती है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। करियर के क्षेत्र में भी लाभ के योग बन रहे हैं। कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकता है। कमाई के जरिए खुलेंगे। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के य़ोग नजर आ रहे हैं। मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शनि और राहु की युति तीसरे भाव में होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे। इसके साथ ही आपको खूब सफलता हासिल हो सकती है। जीवन में कुछ अच्छा होने के योग बन रहे हैं। व्यापार के चलते कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। इससे आपके उद्देश्य पूर्ण हो सकते हैं और मुनाफा भी हो सकता है। शनि और बुध की कृपा से आप खूब धन कमाने में सफल हो सकते हैं। लव लाइफ भी अच्छी रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र की बात करें, तो छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता हासिल हो सकती है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
नवग्रह में से यम ग्रह को स्थान नहीं दिया गया है। लेकिन ज्योतिष में इसे काफी महत्व माना जाता है। यम के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ती है। बता दें कि यम शनि की राशि मकर में विराजमान है। जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। जानें प्लूटो के मकर राशि में जाने से 12 राशियों पर इसका असर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही फरवरी माह में कुंभ राशि में शनि और बुध की युति होने वाली है, जिससे इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।