Shani Ast 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे ज्यादा ताकतवर और क्रूर ग्रह माना जाता है, क्योंकि वह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। इसके साथ ही शनि एकलौता ग्रह है जिसके पास साढ़े साती और ढैय्या का हक है। ऐसे में जातकों को जीवन में एक बार जरूर शनि साढ़े साती या फिर ढैय्या का सामना करना पड़ता है। शनि को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। वह एक राशि में करीब ढाई तक तक रहते हैं। ऐसे में शनि की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि शनि फरवरी माह के अंत में अस्त होने वाले हैं। वह शनि कुंभ राशि में अस्त होंगे, लेकिन उदित मीन राशि में होंगे। शनि के अस्त होने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कई राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि के अस्त होने से किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि 28 फरवरी को शाम 7:01 बजे कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे और 37 दिनों तक अस्त अवस्था में रहकर 6 अप्रैल 2025 को उदित हो जाएंगे। इसके साथ ही 26 मार्च को शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में शनि ग्यारहवें भाव में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। बेकार के खर्चों से परेशान हो सकते हैं। आय में कमी देखने को मिलेगी। इसलिए थोड़ा सोच-समझकर खर्च करें। शेयर मार्केट या फिर बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में बिल्कुल भी न करें। इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। काम में किसी न किसी तरह से रुकावट आ सकती है। इसके साथ ही नौकरी में भी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि के जातकों के कमाई के जरिए बंद हो सकते हैं। इसके साथ ही अचानक बढ़े खर्च से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में कर्ज तक लेने की नौबत आ सकती है। पारिवारिक समस्याओं से परेशान रह सकते हैं। जीवन में कुछ अच्छा करने के चक्कर में कुछ बुरा हो सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार का कदम उठाने से पहले सोच-विचार कर लें। इसके साथ ही दांपत्य जीवन में किसी न किसी तरह की गलतफहमी आ सकती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि आपका अहंकार आपके रिश्ते को तोड़ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है। काम में किसी न किसी तरह से अड़चन आ सकती है। किसी बात को लेकर मानसिक तनाव आ सकता है। धन हानि के भी योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें, क्योंकि कोई पुरानी बीमारी फिर घेर सकती है।
नवग्रह किसी न किसी ग्रह के साथ युति करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते रहते हैं। ऐसे में ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह अरुण ग्रह के साथ 60 डिग्री पर रहेंगे, जिससे त्रिएकादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।