Shani Asta 2025 Positive Impact: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है, जो इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी जातक पर शनिदेव की कृपा हो जाए तो उस व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है, लेकिन अगर शनि की टेढ़ी दृष्टि किसी व्यक्ति पड़ जाए तो उसके जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं। वहीं,ज्योतिष में शनि को धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना गया है और वह समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस साल 28 फरवरी 2025 को न्याय के देवता शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में शनि का कुंभ राशि में अस्त होना कुछ राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान इन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
मेष राशि (Mesh Rashi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि मेष राशि के ग्यारहवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में शनि का अस्त होने इस राशि वाले जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। शनि के अस्त होने से मेष राशि वालों को करियर और आर्थिक मामलों में जबरदस्त सफलता मिलने के संकेत हैं। लंबे समय से जो काम अधूरे पड़े थे, वे अब पूरे हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन हो सकता है। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। बिजनेस करने वालों को मुनाफा होगा। इस दौरान धन आगमन के अच्छे योग बन रहे हैं, जिससे आप बचत भी कर पाएंगे।
कर्क राशि (Kark Rashi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि कर्क राशि के आठवें भाव में अस्त होंगे। ऐसे में शनि का अस्त होना कर्क राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इस समय इन्हें करियर में आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके मिलेंगे। इस दौरान अचानक धन लाभ होने के योग भी बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई मामला आपके पक्ष में आ सकता है। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। रिश्तों में प्रेम और सहयोग बढ़ेगा। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय नए अवसर लेकर आ सकता है, जो आगे चलकर फायदेमंद साबित होगा।
धनु राशि (Dhanu Rashi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि धनु राशि के तीसरे भाव में अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में शनि के अस्त होने से धनु राशि वालों को भी कई बड़े लाभ मिल सकते हैं। इस दौरान करियर में उन्नति होगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। बिजनेस करने वालों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा और उनके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। इस दौरान लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है, जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।