Saturn Sets In Aquarius: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। वह एक राशि में करीब ढाई साल तक रहता है। बता दें कि इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में विराजमान है और इसी राशि में साल 2025 तक रहने वाले हैं। लेकिन उसकी स्थिति में समय-समय में बदलाव होता रहेगा। बता दें कि शनि 11 फरवरी 2024 को शाम 6 बजकर 56 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त होने वाले हैं। लगातार 38 दिनों तक अस्त रहने के बाद 26 मार्च को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर उदय हो जाएंगे।
शनि के अस्त होने से कई राशियों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को संभलकर रहने वाली है। आइए जानते हैं शनि के अस्त होने से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शनि इस राशि के आठवें और नवम भाव के स्वामी है और वह नौवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर विदेश में आपका बिजनेस है, तो अपार सफलता के साथ खूब पैसा कमाने में कामयाब हबो सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। इसके साथ ही अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं,तो इस अवधि में अधिक रिटर्न होगा। व्यापार के क्षेत्र में भी मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। शनि आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखेंगे। आय के ने स्त्रोत खुलेंगेष इसके साथ ही अपने काम, लगन और मेहनत से खूब पैसा कमाने के साथ बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में शनि सप्तम और अष्टम भाव के स्वामी है और वह अष्टम भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी बदलने का चांस मिल सकता है। अपने अविश्वास के कारण कई क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ आपके काम की तारीफ की जाएगी। इसके साथ ही अप्रत्याशित धन लाभ मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है। व्यापार में खूब मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ ही शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। रिश्ते की बात करें, तो अपने जीवनसाथी या लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगाएंगे। घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा
सिंह राशि (Singh Zodiac)
शनि इस राशि के छठे और सातवें भाव के स्वामी है और वह सातवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपको अपने काम से संतुष्टि मिलेगी। इसके साथ ही काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो अपनी बुद्धिमत्ता से कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं। आपको अधिक लाभ के साथ खूब पैसा कमाने में कामयाब होंगे। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।