Shatank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्मफल दाता शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। इसी के कारण उनका असर हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक बना रहता है। बता दें कि शनि इस समय मीन राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति करते रहेंगे। ऐसे ही शनि गुरु के साथ संयोग करके शतांक योग का निर्माण करने वाले हैं। बता दें कि 31 जुलाई को रात 10 बजकर 9 मिनट पर एक-दूसरे से 100 डिग्री पर रहेंगे, जिससे सेनटाइल यानी शतांक योग का निर्माण होगा। शतांक योग को अंग्रेजी में इसे सेनटाइल कॉम्बिनेशन या 100° कॉम्बिनेशन (Centile Combination or 100° Combination) कहते हैं। इस खास योग के बनने से इन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
शनि-गुरु का शतांक योग इस राशि के जातकों के लिए काफी लकी हो सकता है। इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है। लंबे समय से अटके हुए कार्य अब पूरे हो सकते हैं। शनि के वक्री होने से आपको विशेष रूप से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। गुरु का धन भाव में होना आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहा है, जिससे आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं और आय में वृद्धि संभव है। परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे और पुराने मतभेद समाप्त हो सकते हैं। आपकी संवाद शैली इतनी प्रभावशाली रहेगी कि आप कई क्षेत्रों में सफलता अर्जित करेंगे। जो कार्य लंबे समय से रुकावटों का सामना कर रहे थे, उनमें अब गति आ सकती है। इस समय किया गया निवेश आपको अच्छा लाभ दे सकता है। छात्रों के लिए यह समय एकाग्रता बढ़ाने वाला रहेगा, जिससे पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी सफलता मिलने के संकेत हैं। कुल मिलाकर, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी और अचानक धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं। ससुराल पक्ष से रिश्ते मजबूत होंगे और समाज में प्रतिष्ठा व सम्मान में वृद्धि होगी।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि और गुरु का शतांश योग बेहद फलदायी होने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से अटके हुए कार्य अब पूर्ण होने की संभावना है और जीवन में चली आ रही परेशानियों से भी राहत मिल सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय अच्छा रहेगा और पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ के संकेत हैं। व्यवसाय के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगी। संतान के साथ चल रहे मतभेद दूर हो सकते हैं और संबंधों में सुधार आएगा। कुल मिलाकर, यह समय आपके लिए प्रगति और शांति लेकर आ सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए गुरु-शनि का शतांक योग कई क्षेत्रों में लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के लिए शंताक योग कई खुशियां लेकर आ सकता है। इस राशि में शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण भी चल रहा है। ऐसे में यह समय आपके लिए अत्यंत शुभ संकेत लेकर आ सकता है। हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं और धन लाभ के भी प्रबल संकेत दिखाई दे रहे हैं। शतांक योग के कारण आपके परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे और साथ में सुखद समय व्यतीत हो सकता है। इस अवधि में आप धन संचित करने में सफल रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है। विदेशी कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं और विदेश व्यापार से भी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के भी प्रबल योग बन रहे हैं। आमदनी में तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी।
प्याज-लहसुन खाने वाले लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। जानें अगस्त माह 12 राशियों के लिए कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
