Shani And Budh Vakri 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक व्यक्ति एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने में मिल जाता है। ऐसे ही नवग्रह में से सबसे शक्तिशाली ग्रह शनि इस समय मीन राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है। जहां 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हुई थे, तो 18 जुलाई को बुध भी कर्क राशि में वक्री हो गए थे। जहां शनि नवंबर माह तक, तो बुध 11 अगस्त तक उल्टी चाल चलेंगे। शनि और बुध के एक साथ वक्री होने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि 13 जुलाई को सुबह 07 बजकर 24 मिनट मीन राशि में वक्री हो गए थे और बुध की बात करें, तो 18 जुलाई 2025 की सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर कर्क राशि में वक्री हो गए हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि के द्वादश भाव में शनि और चौथे भाव में बुध वक्री हुए हैं। इस राशि में शनि साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। लेकिन शनि के वक्री होने से इसके दुष्प्रभाव काफी कम हो सकते हैं। आपके जीवन में चली आ रही कई परेशानियां समाप्त हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। सुख में कुछ कमी आ रही थी, तो अब उसमें सुधार आ सकता है। जमीन-जायदाद के मामले में आ रही अड़चन से अब छुटकारा मिल सकता है। नए-नए मित्र बनेंगे। इसके साथ ही पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। बेकार के खर्चों से भी निजात मिल सकती है। विदेश संबंधित मामलों में भी सफलता हासिल हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि और बुध का उल्टी चाल चलना कई क्षेत्रों में अनुकूल प्रभाव डाल सकता है। बुध इस राशि के दसवें भाव में और शनि छठे भाव में वक्री हुए हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है। ऐसे में इस राशि के जातकों को चली आ रही कई परेशानियां दूर हो सकती है। इसके साथ ही परिवार के बीच चली आ रही अनबन समाप्त हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी ये अवधि अच्छी हो सकती है। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति की काफी अधिक संभावनाएं बन रही है। विरोधियों या प्रतिस्पर्धियों पर आप हावी रहेंगे। आपका आत्मविश्वास भी तेजी से बढ़ा रहेगा। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति या योजना लाभकारी हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शनि और बुध का वक्री होना फलदायी हो सकता है। इस राशि के दूसरे भाव में शनि और छठे भाव में बुध वक्री हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। आपके द्वारा किए जा रहे मेहनत का फल आपको मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। लेकिन खानपान का विशेष ध्यान रखें। पेट संबंधी समस्या हो सकती है। बेकार के खर्चों से निजात मिल सकती है। आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है।
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।