Shani And Budh Gochar 2025:वैदिक ज्योतिष अनुसार इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के एक दिन बाद 27 फरवरी को बुध और शनि की चाल में बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि शनि देव 27 फरवरी को अस्त होने जा रहा हैं। वहीं व्यापार के दाता बुध ग्रह 27 फरवरी को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की चाल के बदलाव से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और बुध ग्रह की चाल में बदलाव लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से लग्न भाव पर अस्त होने जा रहे हैं। साथ ही बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय करियर में प्रमोशन के योग हैं। उच्च अधिकारियों का समर्थन मिलेगा और नई जिम्मेदारियां आपके करियर को ऊंचाई पर ले जाएंगी। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि और बुध ग्रह की चाल में परिवर्तन वृष राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकती है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं। वहीं शनि देव आपकी गोचर कुंडली से दशम स्थान पर अस्त होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। वहीं व्यवसायियों को विशेष लाभ होगा और फिजूलखर्ची कम होगी। काम के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। साथ ही इस दौरान आपको पुराने निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी मे अच्छा लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और बुध ग्रह की चाल में बदलाव लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से भाग्य स्थान पर अस्त होने जा रहे हैं। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस समय व्यापार में बड़ा मुनाफा होगा और निवेश से लाभ होगा। काम के क्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा। नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। छात्र उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं आप लोग देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपके रुके हुए कार्य बनेंगे। वहीं भाग्य का साथ मिलेगा।