September Equinox 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल में बदलाव का असर हर जातक के जीवन पर जरूर पड़ता है। ज्योतिष हमें तारों और ग्रहों के साथ हमारे जादुई संबंध के बारे में सिखाता है। ऐसे ही शरद विषुव की बात करें, तो यह घटना दक्षिणी गोलार्ध में वसंत की शुरुआत और उत्तरी गोलार्ध में पतझड़ के मौसम का प्रतीक है। इसका मतलब है कि कई त्योहार नजदीक है। इस विषुव का अर्थ है कि पुनरुद्धार का समय। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर साल इस खगोलीय घटना के होने का मतलब है कि आपके जीवन में नई शुरुआत का प्रतिनिधित्व करना। इसके साथ ही सूर्य के तुला राशि में प्रवेश के कारण इस घटना का दूसरा नाम तुला विषुव है। तुला राशि का प्रतीक संतुलन का पैमाना है। इसलिए यह घटना हर राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी है।
क्या है विषुव? (What Is Equinox)
बता दें कि विषुव (equinox) साल में दो बार होता है। पहला बसंत विषुव, जो 20 या 21 मार्च को होता है और दूसरा शरदकालीन विषुव (September Equinox) हर साल 22 या 23 सितंबर को है। इस साल यह 23 सितंबर को पड़ रहा है। इस अवस्था में दिन और रात की अवधि लगभग बराबर होने लगती है।
यह घटना सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की गति का परिणाम है। शरद विषुव तब होता है जब सूर्य भूमध्य रेखा से लंबवत ऊपर होता है। विषुव के दौरान पृथ्वी के दक्षिणी और उत्तरी ध्रुव सूर्य की ओर झुकते नहीं हैं। इस घटना के दौरान सूर्य की सीधी किरणें भूमध्य रेखा पर पड़ती हैं।
शरद विषुव होने पर इन राशियों को मिलेगा लाभ (Effects of Autumnal Equinox on These Zodiac)
वृषभ राशि (Taurus Zodiac Sign)
आपकी पर्सनल और रोमांटिक लाइफ अच्छी होने वाली है। लंबे समय से रुके हुए काम एक बार फिर शुरू हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको जो काम पसंद है वो करने की कोशिश करें। इस अवधि में आपकी किसी से मुलाकात भी हो सकती है।
कर्क राशि( Cancer Zodiac Sign)
यह समय आपके लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आने वाला है। शरद विषुव आपके जीवन में कई नए बदलाव कर सकता है। आपका परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आपकी राशि में सूर्य चौथे भाव में होगा ऐसे में परिवार के साथ आपके संबंध और भी ज्यादा मजबूत हो सकते हैं।
कन्या राशि(Virgo Zodiac Sign)
अब अपने कवच से बाहर निकलने का वक्त आ गया है। तारे आपके जीवन में कई तरह की खुशियां लेकर आने वाला है। वाहन, संपत्ति खरीदने का प्लान है, तो इस अवधि में खरीद सकते हैं। आपके राशि में सूर्य दूसरे भाव में है ऐसे में आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतरीन रहेगा।
तुला राशि(Libra Zodiac Sign)
शरद विषुव होने से तुला राशि के जातकों के आत्मविश्वास तेजी से बढ़ेगा। ऐसा आत्मविश्वास आज से पहले कभी नहीं रहा है। ऐसे में आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। ये अवधि आपके जीवन में कई तरह की खुशियां लेकर आ सकता है। इसके साथ ही आपके परिवार और पार्टनर को इस बात का अंदाजा होगा कि आपके उनके लिए कितने जरूरी है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
