Police Related Dream: हर व्यक्ति आमतौर सपने देखता है। वहीं किसी सपने को देखकर वह भयभीत हो जाता है तो किसी सपने को देखकर वह सुख का अनुभव करता है। दरअसल सपने हमको भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ संकेत करती हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति जो भी सपने देखता है, उसका कोई-ना-कोई अर्थ जरूर होता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं सपने में जेल और पुलिस देखने का क्या मतलब होता है। आइए जानते हैं सपने में पुलिस और जेल देखना शुभ होता है या अशुभ?

जेल में खुद को देखना

स्वप्न शास्त्र अनुसार जेल के अंदर खुद को सपने में देखना अशुभ माना जाता है। यह इस बात का संकेत है कि आपको कार्यस्थल पर काम को सावधानी पूर्वक करना चाहिए। साथ ही निवेश करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और वाहन सावधानी से चलाना चाहिए।

सपने में जेल से छूटना

अगर आप सपने में खुद को जेल से बाहर आते हुए देखते हैं तो यह बेहद शुभ संकेत हैं। इसका मतलब है कि आपको कहीं से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आपकी परेशानियों का अंत होने वाला है। साथ ही आपको शत्रुओं पर विजय मिलने वाली है।

सपने में किसी करीबी को जेल जाते देखना

स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप किसी करीबी या रिश्तेदार को जेल जाते हुए देखते हैं तो यह एक अशुभ संकेत है। ऐसे में आपके रिश्तेदार के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है। या फिर उनको कोर्ट- कचहरी के मामलों में असफलता हाथ लग सकती है।

सपने में पुलिस देखना

सपने में पुलिस को देखना यह एक बुरा संकेत है। इसका अर्थ है कि आप किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं। या फिर कोर्ट केस में हार सकते हैं।

पुलिस वाला आपको पकड़ने का करें प्रयास

स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर पुलिस वाला आपके पीछे भाग रहा है और पुलिस वाला आप को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि जल्द ही आप किसी परेशानी में फसने वाले हो।

पुलिस अगर आए आपके घर

अगर आपको रात को सोते समय ऐसा सपना आ रहा है कि पुलिस आपके घर पुलिस गाड़ी लेकर आ रही है या तो इसका मतलब यह होता है कि आपके घर पर कोई मुसीबत आने वाली है। घर के सदस्यों पर कोई आफत आने वाली है।