Scorpio Horoscope October To December 2025: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये साल काफी मुश्किल भरा रहा है। इस साल के नौ महीने बीत चुके हैं और अब शेष तीन महीनों बचे हैं। ज्योतिषी के अनुसार, ये साल मंगल का रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को साल के आरंभ में आर्थिक स्थिति, बिजनेस, करियर से लेकर संपत्ति से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। छोटे से काम में भी अधिक मेहनत करनी पड़ी होगी। इसके साथ ही मार्च माह में शनि के मीन राशि में आने से इस राशि को शनि की ढैया से मुक्ति मिल गई है। अब आने वाले तीन माह इस राशि के जातकों के लिए काफी खुशनुमा रहने वाले हैं। इस राशि के जातकों को सुखद परिणाम मिल सकता है। आइए जानते हैं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का समय कैसे बीतेगा…

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल इस समय गोचर कुंडली के बारहवें भाव में विराजमान है। वहीं 27 अक्टूबर को आपके लग्न में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा राहु की स्थिति की बात करें को चौथे भाव में, शनि पंचम भाव में और गुरु अष्टम भाव में हैं। गुरु 18 अक्टूबर को उच्च राशि कर्क में प्रवेश करते हुए नौवें यानी भाग्य भाव में आएंगे। इसके अलावा धन के दाता शुक्र और केतु दशम भाव में हैं और सूर्य एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं।

इस समय शनि पंचम भाव में वक्री अवस्था में स्थित हैं और 28 नवंबर को मार्गी होंगे। वहीं देवगुरु बृहस्पति 18 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 11 नवंबर को वक्री होकर 4 दिसंबर को पुनः मिथुन राशि में लौट आएंगे। इस अवधि में शनि देव, गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर कर रहे हैं, जिसके कारण वे गुरु के प्रभाव में रहकर शुभ फल प्रदान करेंगे। जब गुरु भाग्य भाव में उच्च स्थिति में होंगे और उनकी दृष्टि शनि पर पड़ेगी, तब कर्म और भाग्य का अद्भुत संयोग बनेगा। इससे नकारात्मक प्रभाव समाप्त होंगे और किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा।

गुरु धन और पंचम भाव के स्वामी हैं, जबकि शनि तीसरे और चौथे भाव के स्वामी होकर पंचम में गोचर कर रहे हैं। इन ग्रहों के शुभ संयोग से धन, पराक्रम, सुख, ज्ञान और भाग्य से संबंधित क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक दृष्टि से यह समय अत्यंत लाभकारी रहेगा। लंबे समय से चली आ रही आर्थिक अस्थिरता या निवेश से जुड़ी अड़चनें अब दूर होंगी। आप अपने धन को सही दिशा में निवेश करने में सफल रहेंगे।

सूर्य, दशम भाव के स्वामी होकर लाभ भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे करियर और आर्थिक वृद्धि दोनों के अवसर बढ़ेंगे। इस अवधि में किए गए कार्यों से लाभ की संभावना अधिक रहेगी। गुरु और शनि दोनों का तीसरे भाव पर प्रभाव आपके पराक्रम, प्रयास और संचार कौशल को मजबूत बनाएगा। विशेष रूप से मीडिया, मार्केटिंग, लेखन और कम्युनिकेशन से जुड़े जातकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। साथ ही, यात्राओं से भी शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

27 अक्टूबर को मंगल के लग्न में प्रवेश करने से आपका आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। हालांकि मंगल छठे भाव के स्वामी हैं, इसलिए इस समय क्रोध और वाणी पर संयम रखना आवश्यक होगा। स्वास्थ्य के प्रति भी सतर्क रहें। मंगल 7 दिसंबर तक लग्न में रहेंगे, उसके बाद धनु राशि में प्रवेश करेंगे।

गुरु और शनि का संयुक्त प्रभाव पंचम भाव पर पड़ेगा, जिससे ज्ञान में वृद्धि, बेहतर निर्णय क्षमता और निवेश में सुधार होगा। यदि पहले किसी निवेश में हानि हुई है तो अब उसकी भरपाई के योग बनेंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित अधूरे कार्य पूरे होंगे और घर-परिवार में सौहार्द बढ़ेगा।

शुक्र इस समय दशम भाव में हैं और 2 नवंबर को बारहवें भाव में अपनी स्वराशि में प्रवेश करेंगे। बारहवें भाव में शुक्र का गोचर अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे विवाह, दांपत्य जीवन और विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। विवाहित जातकों के संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, जबकि अविवाहितों के लिए विवाह योग बनेंगे। व्यवसाय में विस्तार और विदेश से लाभ के संकेत मिल रहे हैं।

कार्तिक मास में करें तुलसी से जुड़े ये खास उपाय, मां लक्ष्मी के साथ श्री हरि होंगे प्रसन्न, धन-संपदा की होगी प्राप्ति

मायावी ग्रह राहु चौथे भाव में स्थित हैं, किंतु जब गुरु की दृष्टि उन पर पड़ेगी, तब भूमि, भवन या संपत्ति से संबंधित अचानक लाभ संभव है।

कुल मिलाकर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2025 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाले हैं। पिछले नौ महीनों की कठिनाइयों का अंत होगा, आर्थिक स्थिरता आएगी, करियर में प्रगति होगी और पारिवारिक जीवन में सौहार्द बढ़ेगा। हां, हर व्यक्ति की कुंडली अलग होती है, इसलिए व्यक्तिगत फल ग्रहों की स्थिति के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।

दिवाली के बाद नवबंर माह में ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करके वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में मीन राशि में विराजमान शनि के साथ संयोग करके नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे। इस राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियोें के बारे में

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।