Sawan Third Monday Upay 2025: हिंदू धर्म में सावन माह को देवों के देव महादेव का प्रिय माह कहा गया है। इस दौरान भक्त शिव भक्ति में पूरी तरह से लीन रहते हैं। वहीं, सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार को भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि जो भी भक्त श्रद्धा और भक्ति से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करते हैं, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पंचांग के अनुसार, इस बार सावन का तीसरा सोमवार आज यानि 28 जुलाई है और इस दिन सावन विनायक चतुर्थी का शुभ योग भी बना है। ऐसे में इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है। ज्योतिष की मानें तो अगर आप तीसरे सावन सोमवार की रात कुछ विशेष उपाय करते हैं तो इससे लाभ मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं इस दिन रात में आपको कौन-कौन से उपाय करने चाहिए।
भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं
हिंदू धर्म में सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आप महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो आज की रात पूजा के दौरान शिव जी को खीर का भोग लगाएं। साथ ही, इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ चंद्र देव की भी पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
धन लाभ के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं तो ऐसे में तीसरे सावन सोमवार की रात मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें और देवी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही, उन्हें खीर का भोग लगाएं। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में धन का आगमन होता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
प्रदोष काल में भगवान शिव-माता पार्वती की करें पूजा
प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में आज प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें और घी का दीपक जलाएं। साथ ही, शिव चालीसा व महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और शिव जी की कृपा बरसती है।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।