Sawan Somwar Upay: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आरंभ हो चुका है। इस माह को भगवान शिव की कृपा पाने का सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है। वहीं इस दौरान पड़ने वाले सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि श्रावण में भगवान शंकर और माता पार्वती की उपासना करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं इस साल का पहला सावन सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है, इस दिन देशभर के शिवालयों में भक्ति की लहर दिखाई देगी। इस खास मौके पर भक्तजन व्रत रखते हैं, शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध और धतूरा अर्पित करते हैं और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हैं। ज्योतिष की मानें तो अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाए तो इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और मनचाही इच्छाएं पूर्ण होती हैं। तो आइए जानते हैं कि इस सावन के सोमवार को कौन-से उपाय करने चाहिए जिससे भोलेनाथ की कृपा आपके जीवन में बनी रहे।
सावन सोमवार पर करें शिव पूजन
सावन के सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। शिवलिंग का गंगाजल, दूध और पंचामृत से अभिषेक करें। साथ ही, ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें और शिवपुराण का पाठ करें। मान्यता है कि इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। इसके अलावा, भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
सावन माह में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, अगर आप सावन सोमवार को भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करते हैं तो इससे विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥”
सादे प्रसाद से लगाएं भोग
भगवान शिव को सादगी अत्यंत प्रिय है। उन्हें सादे आटे से बने पूड़े, घी-शक्कर या गुड़ से बना हलवा अर्पित करें। पूजा के बाद आरती करें और प्रसाद सभी भक्तों में प्रेमपूर्वक बांटें। माना जाता है कि ऐसा करने से दुखों का नाश होता है और सुख-शांति का वास होता है।
सावन सोमवार को करें सफेद वस्तुओं का दान
सावन के सोमवार को प्रातः स्नान कर स्वच्छ सफेद वस्त्र पहनें और श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करें। इसके बाद जरूरतमंदों को चावल, दूध, सफेद वस्त्र या सफेद मिठाई जैसे वस्त्रों का दान करें। यह उपाय न केवल चंद्र दोष को शांत करता है, बल्कि घर में शांति, सौभाग्य और समृद्धि भी बढ़ाता है। साथ ही शिवजी की कृपा भी बनी रहती है।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।