Adhik Maas Shivratri 2023 Upay: हर मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। ऐसे ही अधिक मास की आखिरी शिवरात्रि आज पड़ रही है। इसके साथ ही आज सावन सोमवार भी पड़ रहा है। सावन और शिवरात्रि का अद्भुत संयोग बन रहा है। आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन कुछ खास उपाय करके भोलेनाथ की असीम कृपा पा सकते है। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।
सावन सोमवार और अधिकमास शिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त (Sawan Somwar and Adhikmaas shivratri 2023 shubh muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, अधिक मास कृष्ण चतुर्दशी की तिथि 14 अगस्त 2023 यानी आज सुबह 10 बजकर 25 मिनट से शुरू हो रहा है, जो 15 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 11 बजकर 07 मिनट से 15 अगस्त सुबह 05 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
अधिक मास शिवरात्रि और सावन सोमवार पर करें ये उपाय (Sawan Somwar and Adhikmaas shivratri 2023 Upay)
करें पारद शिवलिंग की स्थापना
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए अधिक मास शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना विधि विधान से करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी और पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा।
चढ़ाएं बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय है। ऐसे में सावन शिवरात्रि और अधिक मास शिवरात्रि के दिन शिवलिंग में 21 बेलपत्र चढ़ाएं। इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र का चिकना भाग शिवलिंग के ऊपर हो। आप चाहे, तो बेलपत्र में सफेद चंदन लगा सकते हैं।
मीठे जल से अभिषेक
अधिक मास की शिवरात्रि के दिन जल में थोड़ी सी चीनी डाल लें और शिवलिंग में धीरे-धीरे अर्पित करें। ऐसा करने से शिव प्रसन्न होकर संतान सुख के साथ संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं.
केसर वाले दूध से अभिषेक
अगर वैवाहिक जीवन में कोई न कोई परेशानी आ रही है, तो शिवरात्रि पर एक लोटे में गाय के दूध लें और इसमें थोड़ा सा केसर डाल लें। इसके बाद इससे शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा करने से शिव जी के साथ मां पार्वती की कृपा प्राप्त होती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।