Sawan Somwar 2025 Rajyog: हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। पूरे एक माह भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस साल सावन में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं। आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन के आखिरी सोमवार के दिन यानी 4 अगस्त को कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे कई राशियों की किस्मत चमक सकती है। इस दिन मिथुन राशि में गुरु के साथ शुक्र भी विराजमान होंगे, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही इस दिन गुरु सूर्य के साथ द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कई राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 4 अगस्त को रात 8 बजकर 10 मिनट पर सूर्य और गुरु एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही इस दिन गुरु शुक्र के साथ गजलक्ष्मी राजयोग और सूर्य कर्क राशि में रहकर बुध के साथ बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश योग काफी लकी हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। लंबे समय आपके जो अटके कार्य पूरे नहीं हो पा रहे थे, वो अब पूरे हो सकते हैं। शिव जी की कृपा से आमदनी के कई स्त्रोत बढ़ सकते हैं। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। नौकरी के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति कारगार साबित हो सकती है।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए गुरु-सूर्य का द्विद्वादश योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकता है। लंबे समय से अटका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। विदेश से लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये योग लकी हो सकता है। इन राशियों को उनके काम की सराहना मिलेगी। इसके साथी ही नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आपको कई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही पिता, गुरु का पूरा सहयोग मिल सकता है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं।
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर भी शिव जी की विशेष कृपा हो सकती है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। इसके साथ ही आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों में आपको सफलता हासिल हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको अपार सफलता हासिल हो सकती है। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। पिता के साथ चली आ रही अनबन समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानी समाप्त हो सकती है। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा और आपका रिश्ता मजबूत होगा। आपके द्वारा नई नौकरी के लिए किए जा रहे प्रयत्न सफल हो सकते हैं।
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।