Sawan Somwar 2024 Upay: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ माह के बाद श्रावण मास आरंभ हो जाता है। इस साल श्रावण मास 22 जुलाई से आरंभ हुआ है, जो 19 अगस्त को समाप्त होगा। इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होगी। बता दें कि इस साल कुल 5 सावन सोमवार पड़ रहे हैं जिसमें से 2 निकल चुके हैं। सावन सोमवार के दिन विधिवत तरीके से व्रत रखने के साथ शिव-पार्वती की पूजा करने से व्यक्ति को हर एक दुख से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। सावन सोमवार के दिन कुछ उपाय करके आप राहु दोष से निजात पा सकते हैं। इसके साथ ही घर में सुख-शांति आ सकती है। आइए जानते हैं सावन सोमवार के दिन किन उपायों को करने से कुंडली में राहु दोष की स्थिति मजबूत हो सकती है।
शिवलिंग में चढ़ाएं दूध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में राहु दोष होने से करियर, रिश्ते, स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही पूरा जीवन उथल-पुथल हो जाता है। सावन सोमवार के दिन एक लोटे में थोड़ा सा कच्चा दूध चुटकी भर काले तिल डालकर शिवलिंग में अर्पित करें। इसके साथ ही आप अपनी कामना कहें। इसके साथ ही ‘ऊं नम: शिवाय;’ ऐसा हर सोमवार करने से शिव जी अति प्रसन्न होते हैं और कुंडली से राहु दोष के दुष्प्रभाव कम होते हैं। राहु दोष के कारण जीवन में आने वाली हर एक अड़चन कम हो सकती है। इसके साथ ही सुख-संपदा की प्राप्ति हो सकती है।
बरगद में चढ़ाएं मीठा दूध
अगर आप किसी न किसी बीमारी से परेशान है। एक बीमारी सही नहीं होती है और दूसरी बीमारी लग जाती है, तो हर सोमवार के दिन मीठा दूध यानी दूध में थोड़ी सी चीनी मिलाकर बरगद के पेड़ में चढ़ाएं।शास्त्रों के अनुसार, बरगद के पेड़ में भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा का वास होता है। ऐसे में इस पेड़ में मीठा दूध चढ़ाने से बीमारियों से छुटकारा मिलने के साथ-साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
पक्षियों को खिलाएं जौ
अगर आप अपने किसी न किसी शत्रु से परेशान है और प्रतिद्वंदी के ऊपर सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो रात के समय थोड़े से जौ को दूध में डालकर भिगो दें। इसके बाद दूसरे दिन इन्हें चिड़ियों को खिलाएं। ऐसा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इसके साथ ही सुख-संपदा की प्राप्ति होती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।