Sawan Shivratri 2024: देशभर में आज सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। सावन के आरंभ यानी 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा आज जलाभिषेक के साथ संपन्न हो जाएगी। ऐसे में कांवड़िएं पवित्र नदी से जल लेकर अपने गृह नगर पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही शिवभक्त का दिल्ली, हरिद्वार सहित अन्य शिवालयों पर भोलेनाथ के दर्शन के लिए काफी भीड़ लगी हुई है। कांवड़ियों के साथ-साथ अन्य शिव भक्तों के लिए अलग से मंदिरों में व्यवस्था की गई है। बता दें कि इस साल सावन शिवरात्रि पर काफी दुर्लभ योग बना हुआ है। ऐसे में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होगी। आइए देखें देशभर में कैसे मनाया जा रहा है सावन शिवरात्रि का पर्व… 

  दिल्ली के शिव मंदिरों पर भक्तों की लंबी लंबी कतार लग हुई है। वहीं मेरठ में कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई है। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।   

दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर भक्तों का तांता

सावन शिवरात्रि के अवसर पर गाजियाबाद में स्थिति प्रसिद्ध शिव मंदिर दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली।

मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में भक्तों से किया जलाभिषेक

मुंबई में स्थिति बाबुलनाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक शिव भक्तों ने किया। इसके साथ ही शिव भक्तों से बाबा को बेलपत्र, फूल, आक का फूल सहित अन्य पूजा सामग्री अर्पित की।

श्री महाकालेश्वर मंदिर की भव्य पूजा

सावन शिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई। इस दौरान दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। आप भी करें दर्शन

अयोध्या के शिव मंदिर में लगा बम बम भोले के नारे

सावन शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर शिवभक्तों की काफी भीड़ लगी।

काशी विश्वनाथ में शिव भक्तों का जमावड़ा

काशी विश्वनाथ में बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए शिवभक्तों की काफी भीड़ लगी हुई है।