What to Eat and Avoid During Sawan 2025 Somvar Fast: हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व होता है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस पूरे महीने में शिव भक्त शिवजी की आराधना करते हैं और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए विधि-विधान से व्रत-पूजन करते हैं। वहीं, इस दौरान पड़ने वाले सभी सावन सोमवार व्रत अत्यंत फलदायी माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हुआ है जिसका समापन 9 अगस्त को होगा। इस दौरान चार विशेष सोमवार पड़ेंगे , जिनमें सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को था, और अब दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ेगा। ऐसे में यदि आप भी सावन के दूसरे सोमवार पर व्रत रखने वाले हैं, तो पहले जान लें कि सोमवार के व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।
सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं? (Sawan 2025 Vrat Me Kya Khaye)
अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखने वाले हैं तो यह जरूर जान लें कि इस दिन व्रत में किन चीजों का सेवन करना चाहिए। क्योंकि सोमवार व्रत करते समय नियमों का पालन करना बेहद जरूरी माना जाता है। इस दिन सात्विक और फलाहारी चीजों का सेवन करना चाहिए। व्रत में आप केला, सेब, अंगूर, आम, तरबूज, खरबूजा और पपीते जैसे मौसमी फलों का सेवन कर सकते हैं।
इसके अलावा, मखाने, साबूदाने की खीर, कुट्टू या सिंघाड़े के आटे से बनी पूरी, पकौड़ी, टिक्की और पराठे भी खाए जा सकते हैं। वहीं, उबले हुए आलू, आलू का हलवा और नारियल पानी भी पी सकते हैं। इस दौरान सेंधा नमक का ही सेवन करें।
सावन व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए? (Sawan 2025 Vrat Me Kya Nahi Khaye)
सावन सोमवार के व्रत में शुद्धता और सात्विकता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। व्रत के दौरान अनाज जैसे चावल, गेहूं और दालों का सेवन वर्जित होता है। इसके अलावा तामसिक भोजन जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मछली और अंडे का सेवन बिल्कुल भी न करें।
18 साल बाद बनेगा सूर्य और केतु का दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग
इस दिन सिर्फ सेंधा नमक का ही उपयोग करें, क्योंकि यह व्रत के लिए शुद्ध माना जाता है। इसके अलावा हल्दी और गरम मसालों का प्रयोग और बैंगन जैसे कुछ सब्जियों से भी बचना चाहिए। साथ ही, इस व्रत में बाजार से लाई गई मिठाइयों या दूध से बनी बाहरी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।